भिलाई। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व वरिष्ठ समाजवादी नेता रघु ठाकुर आज 15 सितंबर 2025 को अल्प प्रवास पर दुर्ग-भिलाई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा के निवास पर जाकर उनकी माता जी स्वर्गीय श्रीमती किशोरी देवी पंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती पंडा के निधन पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें एक विदुषी और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला बताया, जिन्होंने जीवनभर गौ सेवा और परिवार के प्रति समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री पर तीखे सवाल
पत्रकारों से चर्चा के दौरान रघु ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान को कटघरे में खड़ा किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में दावा किया था कि देश में दो करोड़ घुसपैठिए हैं और उनकी सरकार 30 हजार को बाहर निकाल चुकी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रघु ठाकुर ने कहा –
यदि 11 वर्षों में केवल 30 हजार घुसपैठियों को निकाला गया है, तो औसतन 1 वर्ष में 2500 ही निकाले गए। इस हिसाब से पूरे 2 करोड़ घुसपैठियों को बाहर निकालने में लगभग 700 साल लगेंगे। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हैं कि वे 700 साल तक जिंदा रहें और घुसपैठियों को बाहर निकालें।
संघ के पुराने दावे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 30 साल पहले आरएसएस ने देश में 10 करोड़ घुसपैठियों की बात कही थी, जबकि अब प्रधानमंत्री 2 करोड़ बता रहे हैं। इसका अर्थ है कि या तो संघ ने पहले झूठबोला, या फिर सरकार की गिनती गलत है।
विदेश नीति और स्वदेशी पर टिप्पणी
रघु ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री अब स्वदेशी की बात कर रहे हैं, जबकि 11 वर्षों तक वे वैश्वीकरण के बड़े प्रवर्तक रहे। उनकी सरकार ने वैश्वीकरण लाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न भी दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान विदेश नीति दिवालियापन की स्थिति में है। कभी मोदी-ट्रंप जिंदाबाद का नारा लगाया जाता था, अब शी जिनपिंग और पुतिन के साथ खड़े नजर आते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि हालात बदलते ही फिर से "मोदी-ट्रंप जिंदाबाद" के नारे सुनाई पड़ सकते हैं।
पड़ोसी देशों की स्थिति पर चिंता
नेपाल में हाल ही में हुए ‘जेन जेड विद्रोह’ को रघु ठाकुर ने वैश्विक शक्तियों का खेल बताया। उनका कहना था कि यह वास्तविक युवाओं का आंदोलन न होकर एशिया भूभाग पर नियंत्रण की साजिश थी, जिसमें सेना की भी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी ऐसे बदलाव हुए, जहां लोकतंत्र अपने वास्तविक स्वरूप में कभी वापस नहीं आ पाया।
सरकार को दी सलाह
रघु ठाकुर ने केंद्र सरकार को नसीहत दी कि सत्ताधारी दल को विपक्ष और अन्य राजनीतिक दलों से संवाद करना चाहिए। साथ ही अपने दल के भ्रष्टाचारियों को हटाना चाहिए। उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी और आदिवासी समाज की स्थिति जैसे गंभीर मुद्दों पर तुरंत ठोस कदम उठाने की अपील की।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात
अपने प्रवास के दौरान रघु ठाकुर हिंद मजदूर सभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एच.एस. मिश्रा के घर भी पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हाल ही में श्री मिश्रा फिसलकर घायल हो गए थे, जिससे उनकी कमर और पैर में चोट आई है।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा, अनूप कुमार सिंह, श्याम मनोहर सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.