होम / बड़ी ख़बरें / दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार का 41वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न, सहकारिता को मजबूत बनाने पर जोर
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार का 41वां वार्षिक सम्मेलन बड़े ही उत्साह और गंभीर विमर्श के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के अनेक गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, अधिकारी एवं संस्था के पदाधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि और गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित ..
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, नगर निगम सभापति श्याम शर्मा एवं दुर्ग प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा उपस्थित थे। सम्मेलन की अध्यक्षता उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने की। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज राऊत ने किया तथा आभार प्रदर्शन संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता लोढ़ा ने किया।
उपभोक्ता भंडार की गतिविधियों की जानकारी ..
प्रभारी मुख्य पालन अधिकारी एन.के. वर्मा ने उपभोक्ता भंडार की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संस्था सीमित संसाधनों के बावजूद ईमानदारी और सेवा भाव के साथ उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने में लगातार सक्रिय है। सम्मेलन में प्रस्ताव क्रमांक 1 से 5 तक सभी प्रस्तावों को उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने रखे विचार ..
उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने संस्था की वित्तीय स्थिति, संचालन और कर्मचारियों की मेहनत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आर्थिक अभाव के बावजूद कर्मचारियों ने ईमानदारी व सेवा भाव से काम किया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के समक्ष कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सहकारिता के माध्यम से उन्नति की योजनाएं बनाती हैं, किंतु शासन स्तर पर सहकारी संस्थाओं के लिए प्रक्रिया को और सरल किया जाए तथा संसाधन कम बजट में उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी उचित मूल्य की दुकानों पर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ जैसे – चायपत्ती, शक्कर, दूध, ब्रेड, साबुन, तेल इत्यादि उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इस संबंध में पार्टी के मंत्री, सांसद और विधायक पहल करें ताकि प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिल सके।
भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य अतिथियों के विचार ..
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि सहकारिता भाजपा के विचारधारा का मूल है। सहकारिता से न केवल आर्थिक स्रोत बढ़ते हैं, बल्कि मिलजुलकर काम करने की भावना भी प्रबल होती है। यदि सहकारी संस्थाओं को और अधिक महत्व दिया जाए तो गांव और शहर दोनों स्तरों पर आर्थिक मजबूती और खुशहाली आएगी।
सभापति श्याम शर्मा ने संस्थान एवं कर्मचारियों की नि:स्वार्थ सेवा की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। दुर्ग प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने सहकारिता की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी रखी और संस्थान की सक्रियता की प्रशंसा की।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित ..
सम्मेलन में पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार, वेंकट साहू, शास्त्री मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकट, बंटी चौहान, प्रशांत अग्रवाल, दिवेंद्र देशमुख, श्रीमती चौहान, नरेंद्र ताम्रकार, छत्रपाल चंद्राकर, केशव साहू, राकेश यादव, सुनील कैमे, दौलत राम, लक्ष्मी यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी और संस्था के संचालकगण उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.