होम / बड़ी ख़बरें / दुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना से 15 हितग्राहियों को मिला नया घर
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। डाटा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने स्वयं हितग्राहियों के समक्ष पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकालकर 15 लाभार्थियों के नाम घोषित किए। चयनित हितग्राहियों को उनके स्वप्निल आशियाने की सौगात मिली। इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर, विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार, सहायक अभियंता संजय ठाकुर, सचिन ताम्रकार सहित अन्य मौजूद रहें।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभी चयनित 15 हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में एक नया प्रकाश लेकर आई है। उन्होंने कहा कि अब हर हितग्राही सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से अपने सपनों का घर पा सकेगा। यह सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका लाभ सीधे आमजन को मिल रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया। महापौर ने कहा कि जनकल्याण की भावना से संचालित इस योजना ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और अधिक हितग्राही इस योजना से लाभान्वित होंगे।
लॉटरी में चयनित होने के बाद सभी हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी और संतोष झलक रहा था। कई लाभार्थियों ने कहा कि अब उनका भी अपना घर होगा, जिसके लिए वे वर्षों से सपने देख रहे थे। उन्होंने सरकार और नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योजना वास्तव में गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में खुशियों का संचार कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.