बालाघाट। भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के माध्यम से 2 से 12 सितंबर 2025 तक चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत किशोरी बालिकाओं का जिला न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र, महिला पुलिस थाना ,थाना कोतवाली, पुलिस कंट्रोल रूम, वन स्टॉप सेंटर संस्थाओं में एक्सपोज़र विजिट कराया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर मृणाल मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला सोलंकी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
जिला न्यायालय बालाघाट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने छात्राओं से शिक्षा एवं करियर संबंधी विषयों पर चर्चा की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीश शर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेंद्र धुर्वे ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, बालिकाओं को दिए गए अधिकारों तथा गुड टच-बैड टच की जानकारी दी।
जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में काउंसलर श्रीमती रोशनी ने यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य तथा मासिक धर्म स्वच्छता पर मार्गदर्शन दिया। इसके बाद महिला सेल प्रभारी सुखदेव धुर्वे एवं महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण वटके ने बालिकाओं को महिला थाना, सामुदायिक पुलिसिंग, ई-एफआईआर प्रक्रिया, आपातकालीन सहायता नंबर 112, पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना कोतवाली की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। अंत में बालिकाओं ने वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण किया, जहां उन्हें महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर रोहित सचदेवा द्वारा माहवारी स्वच्छता हेतु समस्त किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.