दुर्ग। दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम औरी के नाले में बीते दिन दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने के दौरान तीन लोग बह गए। घटना के तुरंत बाद एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया और उपचार के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं दो लोग लापता हो गए थे, जिनमें से आज एक बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया गया। फिलहाल तीसरे व्यक्ति की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को झारखंड निवासी एक युवक, औरी निवासी 27 वर्षीय युवक और 65 वर्षीय भगवती ठाकुर नहाने के लिए औरी नाले में उतरे थे।
नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की कोशिश की और 27 वर्षीय युवक को बचा लिया।इस हादसे में 65 वर्षीय भगवती ठाकुर की डूबने से मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। वहीं तीसरे युवक की तलाश लगातार जारी है। एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस युअवाक की तलाश की जा रही है वह झारखंड निवासी है।
बरसात के मौसम में मड़ई-नाले उफान पर हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के नदी और नाले में नहाने से बचें, क्योंकि तेज बहाव में हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.