-259 प्रकरणों पर हुई तीन घंटे से अधिक चर्चा, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में आज कार्यालय के सभागार कक्ष में रेंज स्तरीय दोषमुक्ति प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 259 प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई, जो तीन घंटे से अधिक समय तक चली।
बैठक में दुर्ग रेंज के उपसंचालक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें उन प्रकरणों पर विशेष रूप से चर्चा की गई जिनमें माननीय न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत निरस्त किए जाने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
-जिम्मेदारी तय करने के निर्देश ..
पुलिस महानिरीक्षक श्री गर्ग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे गंभीर मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का पृथक ब्योरा संधारित किया जाए और जहां गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, वहां ठोस कारण दर्ज किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत निरस्त होने के बाद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करना संबंधित अधिकारियों की सीधी जवाबदेही होगी।
साथ ही, विवेचना और अभियोजन में लापरवाही बरतने वाले पुलिस व अभियोजन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
-झूठी शिकायतों पर होगी सख्ती ..
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झूठी शिकायत कर निर्दोष व्यक्तियों को फँसाने वाले आरोपियों के विरुद्ध अभियोजन अधिकारी न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इससे न केवल न्यायिक प्रक्रिया को सशक्त किया जा सकेगा बल्कि ऐसे प्रकरणों की पुनरावृत्ति पर भी रोक लगेगी।
-बैठक में रहे ये अधिकारी उपस्थित ..
इस समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक अभियोजन दुर्ग एस.एस. ध्रुव, उप निदेशक अभियोजन दुर्ग श्रीमती अनुरेखा सिंह, सहायक जिला अभियोजन बालोद प्रमोद घृतलहरे, उप निदेशक अभियोजन बेमेतरा आशीष कुमार सिन्हा, सहायक जिला अभियोजन बेमेतरा विनय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्रीमती पद्मश्री तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती ज्योति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिल्पा साहू, उप निरीक्षक राजकुमार प्रधान एवं पुलिस पी.आर.ओ. प्रशांत कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.