-विधायक गजेंद्र यादव स्वयं मौके पर पहुँचे और कचरा हटाना कार्य तेजी लाने निर्देश दिए
दुर्ग। शहर के बीच कचरा कलेक्शन सेंटर में डंप कचरे को हटाने को लेकर शिकायत के बाद अब यहां से डंप कचरा हटाने का कार्य शुरू हो चुका है। विधायक गजेंद्र यादव ने विगत 15 दिन पूर्व निगम आयुक्त को निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में निगम द्वारा कचरे को हटाए जा रहे कार्य का निरीक्षण करने शहर विधायक गजेंद्र यादव आज स्वयं महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम आयुक्त सहित उनकी टीम के साथ एसएलआरएम सेंटर पहुँचे और कचरे के ढेर को हटाने के कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए। जल्द ही कचरा हटने के बाद यहां से गुजरने वाले नागरिकों को बदबू से राहत मिलेगी।
दुर्ग नगर निगम द्वारा रविशंकर स्टेडियम के पास गौरव पथ मेन रोड किनारे एसएलआरएम सेंटर को डंपिंग यार्ड बनाने के कारण क्षेत्र में बदबू फैलने के कारण नागरिकों द्वारा कचरा कलेक्शन सेंटर से कचरे हटाए की मांग विगत 15 दिन पूर्व योगा करने आने वाले एवं वहां के नागरिकों द्वारा की गई थी , मामले को संज्ञान में लेते हुए निगम आयुक्त से चर्चा कर इसे हटाने निर्देशित किये थे जिसके बाद से कचरे हटाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है
उक्त कार्य का निरीक्षण करने आज सुबह विधायक श्री यादव स्वयं मौके पर पहुँचे और निगम के अधिकारीयों को बुलाकर एसएलआरएम सेंटर में डंप कचरा को चैन माउंटेन और हाइवा की मदद से हटाने के काम का निरिक्षण कर काम में तेजी लाने कहा। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, पार्षद कांशीराम कोसरे, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, ईई नेताम, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उपअभियंता उपस्थित रहे।
गौरतलब है की स्टेडियम के पास संचालित एसएलआरएम सेंटर के भारी मात्रा में कचरा डंप होने कारण बदबू फैलने से सभी परेशान थे। पास में ही स्कूल, कॉलेज है। यहीं स्टेडियम है जहां खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहता है, सड़क के इस हॉस्टल है तथा पास में दादा दादी पार्क है जहाँ बड़ी संख्या में लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते है। लेकिन मेन रोड एसएलआरएम सेंटर लगा होने के कारण यहां गुजरने वालो बदबू का सामना करना पड़ रहा है जिससे सभी लोग परेशान रहते है, निगम के अधकारियों ने बताया कि आने वाले 3-4 दिन में कचरा पूरा हट जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.