होम / बड़ी ख़बरें / गणेश विसर्जन के दौरान बोलेरो वाहन ने मचाया कहर, 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
बड़ी ख़बरें
जशपुर । जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरूडांड में दिनांक 02 सितंबर 2025 की रात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ में एक बोलेरो वाहन घुस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे ग्रामवासियों द्वारा गणेश प्रतिमा को छोटे हाथी में रखकर विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में लगभग 120-150 लोग शामिल थे और प्रतिमा के पीछे ट्रैक्टर व डीजे भी चल रहा था।
इसी दौरान बोलेरो वाहन जिसे सुखसागर वैष्णव 40 वर्ष, निवासी कुदमुरा, थाना बगीचा शराब के नशे में तेजी और लापरवाहीपूर्वक चला रहा था, ने अचानक भीड़ में घुसकर कई लोगों को रौंद दिया। इस हृदयविदारक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें अरविंद केरकेट्टा (उम्र 19), विपिन प्रजापति (उम्र 17) और खिरोवती यादव (उम्र 32) शामिल हैं। तीनों मृतक ग्राम जुरूडांड, थाना बगीचा के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाकर उनके उचित इलाज की व्यवस्था की गई। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी चालक सुखसागर वैष्णव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना कारित बोलेरो वाहन को जप्त कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.