दुर्ग। श्री दिगंबर जैन मंदिर हाउसिंग बोर्ड में पर्वराज दसलक्षण दिवस बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातःकाल से मंदिर परिसर में पूजन, अभिषेक, शांति धारा एवं सामूहिक आरती का आयोजन भक्तिभाव के साथ संपन्न हो रहा है।
मंदिर प्रांगण में विराजमान 24 तीर्थंकर भगवानों के दर्शन-अभिषेक के बीच आज तीन दिवसीय चौबीसी पूजन विधान का शुभारंभ हुआ। इस विधान के अंतर्गत प्रतिदिन 8-8 तीर्थंकर भगवानों का पूजन, अभिषेक और शांति धारा की जाएगी।
संजय बोहरा ने बताया कि आयोजन के क्रम में दशमी तिथि, मंगलवार 2 सितंबर को सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाएगा। जैन आगम शास्त्रों में इस पर्व का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन श्रद्धालु संध्याकाल में मंदिर में धूप अर्पित कर धूप दान करते हैं, जो मंगल, सुख-स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। यह परंपरा वातावरण को शुद्ध करने और रोग-बीमारी दूर करने की कामना के साथ संपन्न होती है।
विधान के प्रतिष्ठाचार्य पंडित अक्षय जैन शास्त्री हैं। धर्मलाभ प्राप्त करने वालों में मंदिर समिति के रमेश बाकलीवाल, नवीन कुमार जैन, सिंघई विनोद जैन, जितेंद्र जैन, अनिल जैन, विजय कुमार जैन सहित अनेक श्रद्धालु पूजन-अभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.