-सांसद श्रीमती पारधी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बालाघाट। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी बालाघाट द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल सम्मान समारोह का आयोजन शहर के हरि मंगलम लॉन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी द्वारा मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान कलेक्टर मृणाल मीना, एसडीएम गोपाल सोनी, जिला खेल अधिकारी अभिषेक चौधरी, अध्यक्ष नेहरु स्पोर्टिंग क्लब किरन भाई त्रिवेदी, उपाध्यक्ष मप्र कबड्डी राजेश पाठक, संरक्षक डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी सुरेश बाघरेचा, समाजसेवी अभय सेठिया, अध्यक्ष जिला स्पोर्ट अकैडमी तपेश असाटी सहित खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति रहीं। इस अवसर पर जिला स्पोर्ट एकेडमी के अध्यक्ष असाटी ने कार्यक्रम के उद्देश्य और जिला स्पोर्ट अकादमी के कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामना देते हुए सांसद श्रीमती पारधी ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उनके हॉकी में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए याद किया जा रहा है। श्रीमती पारधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खेल में आगे बढ़ रहा है। बालाघाट में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसके माध्यम से गांव से निकलकर खिलाड़ी, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर एक मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें खेल को अपने जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। इसके साथ ही सांसद श्रीमती पारधी ने सभी खिलाड़ियों को खेल महोत्सव में भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती पारधी द्वारा जिला स्पोर्ट एकेडमी बालाघाट द्वारा खेल सम्मान समारोह 2025 में जिले में अलग-अलग खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किए हुए खिलाड़ियों, जिले के वरिष्ठ प्रशिक्षकों, खेल संघ के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। आयोजन में सचिव अभिषेक पाण्डे, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, देवेंद्र सिंह चंदेल, आशीष मिश्रा, सुधीर तोमर, शैलेन्द यादव सहित डिस्टिकट स्पोर्ट्स एकेडमी बालाघाट के सभी सदस्य, खेल संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.