होम / दुर्ग-भिलाई / भुइंया सॉफ्टवेयर हैक कर 36 लाख रुपये का लोन निकालने वाले आरोपी पर नंदिनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। थाना नंदिनी पुलिस ने एक संगठित साइबर और वित्तीय अपराध का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ शासन के भुइंया सॉफ्टवेयर को हैक कर भूमि अभिलेख में छेड़छाड़ कर फर्जी बटांकन बनाकर 36 लाख रुपये का बैंक लोन निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, थाना नंदिनी नगर क्षेत्रान्तर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा, तहसील अहिवारा, जिला दुर्ग के भुइंया सॉफ्टवेयर में अज्ञात आरोपियों द्वारा हैकिंग कर राजस्व रिकॉर्ड में फर्जी हेरफेर की गई। इसके तहत मूल खसरा नंबर के रकबे में धोखाधड़ी कर नया खसरा नंबर बनाकर बैंक से लोन निकालने की साजिश रची गई।
इस फर्जीवाड़े के जरिए भारतीय स्टेट बैंक, शाखा नंदिनी नगर से ₹36,00,000 का आहरण किया गया। जाँच में सामने आया कि मुख्य आरोपी दिनू राम यादव (निवासी रायपुर) व एस. राम बंजारे (निवासी अछोटी) सहित अन्य आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से लोन प्राप्त किया और रकम को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिया।
जाँच के दौरान खुलासा हुआ कि इस रकम में से ₹20,26,547/- राशि आरोपी नंद किशोर साहू निवासी सेक्टर-05, सड़क 33, क्वाटर नम्बर 4-B, भिलाई के खाते में आई। आरोपी ने यह पूरी रकम अपनी प्राइवेट कम्पनी भिलाई-दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में निवेश कर उसका दुरुपयोग किया।
प्राप्त दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नंद किशोर साहू को पुलिस ने 27 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
पंजीकृत अपराध ..
अपराध क्रमांक: 201/2025
धाराएँ: 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस एवं 66(सी) आईटी एक्ट
गिरफ्तार आरोपी का नाम ..
नंद किशोर साहू, निवासी सेक्टर-05, सड़क 33, क्वाटर नम्बर 4-B, भिलाई, जिला दुर्ग
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.