शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय करोड़पति कारोबारी ने अपनी पत्नी और 4 साल के मासूम बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले कारोबारी की पत्नी ने अपनी मां को व्हाट्सएप पर 36 पन्नों का एक सुसाइड नोट भेजा, जिसमें इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे की दर्दनाक वजह बयां की गई है।
पॉश इलाके में पसरा मातम, फंदे पर लटके मिले शव
यह दुखद घटना शाहजहांपुर के पॉश इलाके दुर्गा एन्क्लेव की है। बुधवार सुबह जब करोड़पति हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर (35) के घर पर कोई हलचल नहीं हुई, तो ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे उनके परिवार को शक हुआ। खिड़की से झांकने पर सचिन और उनकी पत्नी शिवांगी (30) के शव फंदे से लटके दिखे। दरवाजा तोड़ने पर परिवार के होश उड़ गए; सचिन का शव ड्राइंग रूम में, पत्नी शिवांगी का शव बेडरूम में लटका था, जबकि दूसरे कमरे में उनके 4 साल के बेटे फतेह का शव पड़ा मिला। तीनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कर्ज के बोझ तले दबे थे, सुसाइड नोट में छलका दर्द
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मरने से ठीक पहले शिवांगी ने अपनी मां को व्हाट्सएप पर 36 पेज का एक विस्तृत सुसाइड नोट भेजा था। नोट में लिखा था, “मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं, अब आप लोग आराम से रहिएगा।” इसमें परिवार पर मकान और गाड़ी समेत अन्य चीजों का भारी कर्ज होने और गंभीर आर्थिक परेशानी का जिक्र किया गया है, जिसे आत्महत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।
पिछली शाम तक हंस-खेल रहा था परिवार
इस घटना से पूरा परिवार और शहर सदमे में है। सचिन की भाभी ज्योति ने बताया, “मंगलवार शाम को ही वे लोग बिल्कुल सामान्य थे और अपने बच्चे के साथ खूब मस्ती कर रहे थे। उनमें तनाव का कोई संकेत नहीं था। पता नहीं उन्होंने यह कदम कब, कैसे और क्यों उठा लिया।” 8 साल पहले सचिन ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी से प्रेम विवाह किया था और उनकी गिनती शहर के सफल कारोबारियों में होती थी। करोड़ों के मकान और दो बड़े शोरूम के मालिक होने के बावजूद कर्ज के बोझ ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.