होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने नुआखाई पर्व की शुभकामनाएं दी
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई नगर क्षेत्र में उत्कल समाज द्वारा नुआखाई महापर्व धूम-धाम से मनाया गया और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह शोभायात्रा सेक्टर-01 स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक से प्रारंभ होकर सेक्टर-05 तक निकली गई।
ललित चंद्राकर ने शोभायात्रा में सम्मिलित होकर प्रभु जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उत्साह और भक्ति भाव से सम्मिलित हुए, जिससे संपूर्ण वातावरण धर्ममय एवं दिव्य हो उठा।
ललित चंद्राकर ने बताया कि नुआखाई ओड़िशा का प्रमुख लोक-पर्व है, जो पश्चिम ओड़िशा के सीमावर्ती छत्तीसगढ़ में भी मनाया जाता है। यह पर्व भाद्रपद शुक्ल पंचमी के दिन मनाया जाता है और इसका शाब्दिक अर्थ है "नया खाना"। उन्होंने कहा कि नुआखाई के अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर आते-जाते हैं और "नुआखाई जुहार" और "भेंट जुहार" कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।
ललित चंद्राकर ने सभी को नुआखाई महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि नुआखाई के अवसर पर हम अपनी एकता और समरसता का संदेश पूरे क्षेत्र में फैलाते हैं और अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.