-तीन गांव के लगभग 23 घरों के लोगों को किया बेघर
-भाजपा जिलाध्यक्ष सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा, प्रशासन से की लोगों को सुरक्षित जगहों में विस्थापित करने व मुआवजा देने की मांग
बीजापुर। बस्तर क्षेत्र में घण्टों से हो रही अनवरत बारिश ने तबाही मचाई हुई है,कंही लोगों के घरों में जा घुसा पानी तो कंही पूरे गाँव को ही डुबान में ले लिया बारिश के बाढ़ का पानी। बस्तर के अलग-अलग जिलों में त्राहिमाम मचा हुआ है, बीजापुर जिले में मंगलवार की हुई मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ तबाही मचाई है,भैरमगढ़ ब्लॉक में भारी बारिश ने बीजापुर से जगदलपुर जाने वाली नेशनल हाईवे सड़क को किया बाधित तो वहीं ग्रामीण इलाकों के नदियों-नालो का बाढ़ का पानी सीधे गाँव के घरों में जा घुसा.इस बारिश के बाढ़ का पानी भैरमगढ़ ईलाके के तीन गाँव के लगभग 23 घरों को बेघर कर दिया। और इस बारिश से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के पाँच ग्रामीण बाढ़ के पानी मे बह गये जो वर्तमान में लापता हैं, तो वहीं नगर सेना की टीम ने एक ग्रामीण का रेस्क्यू भी किया है।
बुधवार को बाढ़ प्रभावित की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग सहित भैरमगढ़ क्षेत्र के नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व गांवों का दौरा किया व बाढ़ प्रभावित लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित जिला प्रशासन अधिकारियों,कर्मचारियों से फोन पर बात कर लोगों को सुरक्षित जगहों में विस्थापित करने व मुआवजा देने की मांग की।
इस दौरान भैरमगढ़ मंडल के अध्यक्ष चिन्नाराम तेलम जी,महामंत्री नितेश पाण्डे जी,जगत बघेल जी, जिला पंचायत सदस्य समतीन कोरसा जी,जनपद अध्यक्ष दशरी कोरसा जी सहित मंडल कार्यकर्ता व जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गांव के सरपंच/सचिव मौजूद रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.