नईदिल्ली । राजस्थान में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बाढ़ की चपेट में आए जिलों में राहत-बचाव कार्य के लिए सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के कई जिलों में स्कूल की छुट्टी घोषित की है, वहीं राजस्थान में कोटा विश्वविद्यालय की 25 अगस्त की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रविवार को सवाई माधोपुर में भारी बारिश से 50 फीट जमीन धंस गई। चंबल नदी का जलस्तर बढऩे से बूंदी के घरों में पानी घुस गया है। झालावाड़ में पुलिया पार करते समय एक कार बह गई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश के अलर्ट के चलते 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते 2 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 484 सड़कें बंद हैं। सोमवार को खराब मौसम को देखते हुए बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और सोलन के स्कूल बंद किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के मलबे में पेट्रोल पंप दब गया है। जम्मू संभाग में भारी बारिश के कारण के सभी स्कूल बंद रखने के साथ 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया है।
लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश में नदी-नाले और बांध उफान पर हैं। रविवार को चंदौली में घाघरा नदी पर बना मुसाहिबपुर बांध टूटने से 5 गांव जलमग्न हो गए। जौनपुर में 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। राज्य के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। नर्मदा नदी उफान पर होने से निचले इलाकों की बस्तियां डूब गईं।
दिल्ली वालों की सुबह बारिश से हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव देखा गया। इस कारण यातायात बाधित होने की समस्या देखने को मिली है। सोमवार को राजधानी समेत पूरे एनसीआर इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बारिश हो रही है। इसके अलावा पंजाब में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश से सटे पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.