दुर्ग। “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” की थीम को साकार करने के लिए जिला पुलिस दुर्ग द्वारा रविवार 24 मई 2025 को साइकिलिंग अभियान का विशेष संस्करण Sunday Of On Cycle आयोजित किया गया। यह आयोजन खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने साइकिल रैली को रवाना करने से पहले अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा –
“यह आयोजन केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि जीवनशैली में फिटनेस को शामिल करने की पहल है। यदि हम प्रतिदिन आधा घंटा फिटनेस के लिए निकालें तो न केवल नौकरी के दौरान बल्कि रिटायरमेंट के बाद भी स्वस्थ और सुखी जीवन जी सकते हैं। हमें साइकिल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहे।”
रैली को सहायक उप निरीक्षक अनिल शुक्ला एवं सहायक उप निरीक्षक खोमन प्रसाद पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम से शुरू होकर गांधी चौक, पटेल चौक, गंजपारा चौक होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) चन्द्र प्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, कंपनी कमांडर लायक राम डहरिया, योगेश कुमार चन्द्रा, वासुदेव बढ़ई (सातवीं वाहिनी छसबल भिलाई) सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस विभाग की यह पहल न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी प्रेरणा है कि वे अपने स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन कुछ समय निकालकर साइकिलिंग और अन्य व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.