-प्रदेश के विभिन्न जिले के 200 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
-मुख्य अतिथि ने शतरंज की चाल चलकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
-20 से 22 अगस्त तक तीन दिन तक चलेगा शह और मात का खेल
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्टेट्स जूनियर फीडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 20 अगस्त से 22 अगस्त तक सीएसईबी सीनियर क्लब, कोरबा में किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संरक्षण में, जिला शतरंज संघ कोरबा द्वारा किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।
मुख्य अतिथि संजीव कंसल एवं विशिष्ट अतिथि अखिलेश अग्रवाल प्रेसिडेंट अग्रसेन स्कूल ने संयुक्त रूप से शतरंज की पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग (बालक एवं बालिका) के खिलाड़ी भाग ले रहे है। राज्यभर से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस फीडे रेटिंग टूर्नामेंट में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। अंडर-17 से अंडर-17 आयु वर्ग (बालक एवं बालिका) तथा अंडर-19 वर्ग (बालक एवं बालिका) से चयनित प्रत्येक वर्ग के 4-4 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। मुख्य अतिथि संजीव कंसल, मुख्य अभियंता सीएसईबी ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज केवल खेल ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यह हमें धैर्य, एकाग्रता और दूरदृष्टि सिखाता है। शतरंज के माध्यम से मानसिक व बौद्धिक क्षमता का अद्भुत विकास होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस खेल से न केवल मस्तिष्क की शक्ति बढ़ती है, बल्कि रणनीतिक सोच और निर्णय लेने की क्षमता भी प्रखर होती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष दिनेश लांबा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है, जो बच्चों और युवाओं में अनुशासन, धैर्य तथा आत्मविश्वास का विकास करता है। उन्होंने कहा कि इस खेल से तर्कशक्ति और निर्णय क्षमता मजबूत होती है, जो भविष्य के हर क्षेत्र शिक्षा, करियर और जीवन में सफलता की राह प्रशस्त करती है। श्री लांबा ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे निरंतर अभ्यास और समर्पण के साथ खेलते हुए जिले व राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि गोवर्धन सिदार सी एस ई बी, अखिलेश अग्रवाल प्रेसिडेंट अग्रसेन स्कूल, सुरेश क्रिस्टोफर अध्यक्ष ओलंपिक संघ, ईश्वर सिंह राजपूत सह सचिव राज्य शतरंज संघ ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला शतरंज संघ सचिव आर. एल. विश्वकर्मा, देवेंद्र राठौर, विमल मानिकपुरी, संत राम यादव, तुहिन हलदार, मनोज साहू, एस.एन.सिंह, उपाध्यक्ष एम. सी. सोनी, कोषाध्यक्ष एल एन श्रीवास, अजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर सिंह, टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल ऑर्बिटर अनीश अंसारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभिभावक मौजूद रहे । जिला शतरंज संघ द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एस के सोनी ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.