होम / दुर्ग-भिलाई / मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने कैट द्वारा कल सेमिनार का आयोजन
दुर्ग-भिलाई
-मिलेट्स स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए लाभकारी-पायल जैन
दुर्ग। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टे्रडर्स (कैट) की दुर्ग जिला महिला इकाई ने मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थों को प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने कदम बढ़ाया है। इसे लेकर आहार क्रांति मिशन अंतर्गत संगठन द्वारा कल 17 अगस्त को इंदिरा मार्केट स्थित राजधानी खादी ग्रामोद्योग (बल्लेवालर हाउस) में पॉजीटिव मिलेट्स पर नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया है। यह सेमिनार दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
सेमिनार में मिलेट्स एक्सपर्ट नीति बल्लेवार और डाइटिशियन डॉ. गूंजा पिंचा मुख्य वक्ता होगी। वे मिलेट्स को लेकर आजीविका और बाजार के अवसर, मिलेट्स आधारित रेसिपी, परम्परागत व आधुनिक उपयोग और पोषण विषय पर जानकारी देगी। यह सेमिनार कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टे्रडर्स (कैट) की दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष पायल जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया है।
उन्होने महिलाओं से सेमीनार में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हम अपने देश की पारंपरिक और पौष्टिक आहार पद्धतियों को अपनाएं। भारतीय संस्कृति में सदियों से जो स्वदेशी आहार हैं, वे न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी होते हैं। इस अभियान का उद्देश्य हमारे आहार में उन चीजों को शामिल करने के लिए प्रेरित करना है जो हमारे देश की जड़ों से जुड़ी हैं और जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.