रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य कार्यालय में प्रथम महापौर शशि सिन्हा ने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण की। इसके पहले निगम आयुक्त मोनिका वर्मा श्याम नगर स्थित पानी टंकी कार्यालय पहुंची और ध्वजा रोहण की।
इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी दिलाने वाले सेनानियों को नमन की। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर, एम आई सी ममता यादव, जमुना ठाकुर, पार्षद माया यादव, डॉ सीमा साहू, चंद्र भान ठाकुर, धर्मेंद्र भगत, रेखा देवी, सरिता देवगन, विलास राव बोरकर आदि शामिल थे। राष्ट्रीय पर्व पर आभार व्यक्त आयुक मोनिका वर्मा और संचालन चंद्रपाल हरमुख ने किया।
-स्वछता दीदी हुई सम्मानित
नगर पालिक निगम रिसाली के मुख्य कार्यालय में ब्रांड एंबेसडर सोनाली चक्रवर्ती ने 50 स्वच्छता दीदी का सम्मान किया। स्वयं सिद्धा संस्थान की ओर से उन्होंने प्रत्येक दीदी को 101 रुपए और दैनिक उपयोग की वस्तु समेत मिठाई उपहार स्वरूप दिया। इस अवसर पर स्वयं सिद्धा की सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.