-छात्राओं को जेल की व्यवस्थाओं से अवगत कराया जेलर संजीव नायक ने
बालाघाट। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने उपजेल बैहर जाकर बंदियो एवं सुरक्षा प्रहरियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उप जेल अधीक्षक संजीव नायक से अनुमति उपरांत एनएसएस की छात्राओ ने विद्यालय के प्राचार्य आलोक चौरे, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नवजीत सिंह परिहार एवं अन्य शिक्षकों के साथ जेल पहुँच कर बंदियों एवं जेल प्रहरियों को रक्षासूत्र बांधे और बदले में बंदियों से अच्छा इंसान बनने का संकल्प कराया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बंदियों को समझाईश दी और अपराध छोड़कर अच्छा इंसान बनने कहा गया। कार्यक्रम के बाद जेलर श्री नायक द्वारा विद्यार्थियों को जेल की आवास व्यवस्था, पाकशाला, पूजन स्थल, हॉस्पिटल, विशेष कैदियों की सेल, मुलाकात व्यवस्था आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गणेश तुरकर, चंद्रप्रकाश बारमाटे, श्रीमती ज्योति धवलकर, योगेंद्र नेवारे, श्रीमती सीमा डहाटे, कु. शक्ति माहुले एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.