होम / दुर्ग-भिलाई / शीतला सब्जीमंडी का उन्नयन कार्य- विधायक गजेन्द्र यादव ने किया निरिक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। पद्मनाभपुर स्थित सब्जीमंडी में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने उन्नयन किया जा रहा है, बारिश का पानी न ठहरे इसके लिये पसरा की हाईट बढ़ाकर ड्रेनेज़ सिस्टम बनाया जा रहा है जिसका आज विधायक गजेन्द्र यादव ने निरिक्षण कर मंडी बोर्ड के ई ई से निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियाँ लीं और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और दीपावली के पूर्व कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए। मार्केट में आने वाले ग्राहकों के लिए व्यवस्थित पार्किंग और व्यापार को बढ़ाने 19 नई दुकाने भी बनेगी।
शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की शीतला सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मार्केट में जलभराव की समस्या बताई थी, समस्या का निराकरण करने मार्केट का उन्नयन किया जा रहा है। यह विकास कार्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और स्थानीय व्यापारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
व्यापारियों ने बताया की सब्जी मंडी में निकासी नाली नीचे होने के कारण बारिश का पानी भर जाता है, जलभराव की समस्या कई सालों से बनी हुई है जिसे कई बार जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने जब विधायक गजेन्द्र यादव को बारिश में मंडी में पानी भरने के कारण सब्जी को चबूतरे तक ले जाने की समस्या को बताये थे हमारी पीड़ा को समझने वाले पहले विधायक है। उनके पहल से शासन से स्वीकृति मिली और आज सब्जी बाजार का उन्नयन कार्य चल रहा है।
19 दुकान के साथ ड्रेनेज़ सिस्टम -
वार्ड 29 अंतर्गत माँ शीतला सब्जी मंडी में हो रहे उन्नय कार्य में बारिश का पानी न ठहरे इसके लिए ड्रेनेज़ सिस्टम बन रहा है। बाजार के भीतर वर्तमान में पसरा के हाईट ऊंचाई को करीब ढाई फिट ऊपर किया जायेगा। 1करोड़ 70 लाख की राशि से होने वाले कार्य में बाजार के किनारे 19 दुकान भी बनेंगे। मंडी बोर्ड के इंजीनियर ने बताया की बाजार आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग एरिया भी होगा। बड़ा प्रवेश द्वार, साइन बोर्ड गर्मी से राहत देने वेंटीलेशन रहेगा इसके अलावा सब्जी मंडी से भारी मात्रा में निकलने वाले वेस्टेज के लिए कम्पोज्ड टैंक भी बनाया जाएगा। नये बनने वाले दुकानो से यहां का व्यापार भी बढ़ेगा।
इस दौरान पार्षद मनीष कोठारी, संजय अग्रवाल, लीलाधर पाल, विनोद चंद्राकर, रामजी यादव, मंडी बोर्ड के सहायक अभियंता प्रवीण पाण्डेय, उप अभियंता योगिता जायसवाल, राहुल पटेल और मार्केट के व्यापारी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.