होम / दुर्ग-भिलाई / कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने फॉर्मर आई डी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। प्रदेश सरकार द्वारा गत चार पांच माह से किसानों की स्वामित्व की भूमि का शासन की अधिकृत एग्री स्टेक पोर्टल के माध्यम से किसान पंजीयन फॉर्मर आई डी करवाया जा रहा है उक्त एग्री स्टेक पोर्टल में वर्ष 2023 की स्थिति में भू- अभिलेख का अपडेट किया गया है। यह पंजीयन केंद्र व राज्य शासन की किसानों के विभिन्न योजना के लाभ के लिए अनिवार्य है। हालही में छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों की सबसे बड़ी योजना धान उपार्जन के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। किसान लगातार पटवारी कार्यालय ,स्थानीय चॉइस सेंटर में अपनी ऋण पुस्तिका , बी- 1 पांचशाला ,आधार की प्रति लेकर जा रहे है जिसमे शासन के अधिकृत पोर्टल में अनेक खामी होने से कुछ एक का पंजीयन हो रहा है परंतु वर्ष 2023 के बाद भू -अभिलेख में भूमि स्वामी के फौती दर्ज होने से नामांतरण, बटवारा के कारण नामांतरण,खरीदी बिक्री से नये भू स्वामी का पंजीयन नहीं होने के साथ ही शासकीय पट्टेदार ,शासकीय आवंटन से मिले सीलिंग भूमि,काबिलकाश्त भूमि का भी पंजीयन नहीं हो रहा है। जिससे किसान पशोपेश में है कि उनका खून पसीने की कमाई का धान फसल को सरकार को बेच पाएंगे या फिर कोच्चियो की औने पौने दाम पर बेचना न पड़ जाए।
ज्ञापन सौंपने वाले कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक रिवेंद्र यादव ने मांग की *सरकार की अधिकृत पोर्टल में वांछित बदलाव करे या फिर धान खरीदी के लिए फॉर्मर आई डी की अनिवार्यता खत्म करे।* सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की मंशा अपनी चुनावी वादे प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने से मुकरना चाहती है जिसका जीता जागता उदाहरण इस वर्ष किसानों को उनकी जरूरत की खाद डी ए पी सहित यूरिया,राखड़,पोटास तथा अन्य मिश्रित खाद समय में उपलब्ध नहीं करवा पाई है किसान परेशान है और लुट का शिकार हो रहे हैं उचित खाद के अभाव में धान के उत्पादन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय हो चुका है और इधर सरकार की अधिकृत एग्री स्टेक पोर्टल में जानबूझ कर किसान पंजीयन से वंचित किया जा रहा है जो मोदी साय के डबल इंजन की सरकार के किसान विरोधी चेहरा को उजागर कर रही है।
केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नन्द कुमार सेन ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय खाद बीज सहित किसान पंजीयन जैसे मुद्दे को लेकर हर लड़ाई लड़ी जाएगी और साय सरकार को किसानों के धान के एक एक दाने की खरीदी के लिए विवश किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालो में प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री कैलाश सिन्हा,उन्नतशील कृषक खिलेंद्र साहू,खोपली पूर्व प्रभारी सरपंच गजेन्द्र काँकड़े,लोकेश बंजारे,रिझझन ठाकुर मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.