होम / दुर्ग-भिलाई / भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाया गया अनोखा जन्मदिन – दिया पर्यावरण और परंपरा का संदेश
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। आज जहां जन्मदिन का आयोजन प्रायः केक काटकर और मोमबत्तियां बुझाकर पश्चिमी शैली में मनाने की परंपरा बनती जा रही है, वहीं शहर के आनंद विहार फेस-3 निवासी पर्यावरण मित्र गोपाल सिंह राजपूत एवं श्रीमती दीप्ति राजपूत ने अपने सुपुत्र अनिमेष सिंह राजपूत का जन्मदिन पूरी तरह भारतीय संस्कृति के अनुरूप एक अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया।
2 अगस्त को आयोजित इस विशेष अवसर पर न तो केक काटा गया, न मोमबत्तियां बुझाई गईं। इसके स्थान पर आयोजन की शुरुआत देव यज्ञ से की गई, जिसमें परिवारजनों एवं आगंतुकों ने मिलकर वैदिक रीति से आहुतियां अर्पित कीं। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी अतिथियों को पौधे भेंट किए गए, जिससे "एक जन्मदिन – एक पौधा" की भावना को बल मिला।
इस अवसर पर "तीज मिलन समारोह" का भी आयोजन किया गया, जिसमें परिवार की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में तीज के गीतों के साथ उत्सव को जीवंत बना दिया। आयोजन में शामिल होकर सभी अतिथियों ने बड़ों का आशीर्वाद लेकर सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में आनंद विहार फेस-3 के अध्यक्ष सी. एस. सेंगर, कोषाध्यक्ष सोम कुमार सिन्हा, अजय शर्मा, निलेश रायपुरकर, दिनेश चंद्राकर, गजेंद्र साहू, जयंत देशमुख सहित अन्य गणमान्यजन एवं परिवारजन उपस्थित रहे। सभी ने बालक अनिमेष सिंह को शुभाशीर्वाद देते हुए इस अभिनव आयोजन की सराहना की।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचायक रहा, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा भी देता है। राजपूत परिवार का यह प्रयास निश्चित ही समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.