होम / दुर्ग-भिलाई / आवास प्लस 2.0 सर्वे 30 अप्रैल तक, हर घर पहुंचेगी टीम, सरकार ने दिए निर्देश
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए हर घर पहुंचेगी टीम। ग्राम पंचायतों को दिए निर्देश समस्त सीईओं जनपद पंचायतों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया।
बजरंग कुमार दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि सभी सीईओ को निर्देश दिये जा चुके है। कि मोर आवास मोर अधिकार अभियान को तय समय में पूरा करें। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जिले में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा की मंगलवार को शुरुआत हो गई। इसका उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची और आवास प्लस सूची में छूटे पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है। यह सर्वेक्षण मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत किया जा रहा है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा।
प्राप्त निर्देश के अनुसार पहले चरण में 19 अप्रैल तक जिला और ब्लॉक स्तर पर अभियान की शुरुआत की गई है। इसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि प्रतीकात्मक रूप से एक-एक परिवार का सर्वे करेंगे।
दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक गांवों में नोडल अधिकारी और सर्वेक्षक ग्राम सभाएं आयोजित कर सर्वे की प्रक्रिया समझाएंगे। इसके बाद सर्वेक्षक घर-घर जाकर सभी परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद ग्राम सभा में सर्वे किए गए परिवारों की जानकारी पढ़ी और सुनाई जाएगी। तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सर्वेक्षक और सरपंच संयुक्त रूप से सर्वे पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र जिला कार्यालय को सर्पिगे। इस दौरान सर्वे में विशेष योगदान देने वालों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। ’ ग्राम स्तर पर कोटवार / पटेल द्वारा मुनादी, दीवार लेखन, पोस्टर, पाम्प्लेट, के माध्यम से मोर आवास- मोर अधिकार एवं मोर दुआर-साय सरकार रैली का आयोजन। मोर आवास- मोर अधिकार एवं आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण थीम पर आधारित निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली, स्लोगन लेखन, कविता एवं गीत लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2024 को आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप लॉन्च किया था। भारत सरकार ने 30 अप्रैल 2025 तक इसका सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को ‘‘मोर दुआर साय सरकार‘‘ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करने के लिए प्रेरित करने को भी कार्य किया जावेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.