-श्री नेम लब्धि अष्टान्हिका महोत्सव का तृतीय दिवस
नगपुरा। श्री उवसगहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में चातुर्मासिक आराधना क्रम में आज श्रावण सुदी पंचमी को श्री नेमिनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक एवं व्याख्यान वाचस्पति, कविकुल किरीट पूज्यपाद आचार्य देव श्री लब्धि सूरीश्वर जी महाराजा की 64 वीं पुण्यतिथि भक्ति समर माहौल में उत्साह,उल्लास, उमंग और आस्था श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ, जिसमें तपस्विनी साध्वी श्री लक्ष्ययशा श्रीजी, व्याख्यात्री साध्वी श्री लब्धियशा श्रीजी एवं कार्यदक्ष साध्वी श्री आज्ञायशाश्रीजी म० सा० ने श्री लब्धि सूरीदेव के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए अनेक घटनाओं का उल्लेख किया। साध्वीवृंद ने सूरिदेव रचित स्तवन, सझ्झाय और प्रेरक स्तुतियों से सभा को अवगत किया। श्री लब्धिसूरीदेव का महान जैनाचार्यो,साधु-साध्वी भगवंतों के साथ ही सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन, राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन, भरूच के तत्वज्ञानी श्रावक अनोपचंद, कविश्रेष्ठ रामधारी सिंह दिनकर के साथ सम्बन्धों का मार्मिक विवेचना किया गया। श्री लब्धि सूरीदेव के गुणानुवाद में यह भी बतलाया गया कि पूज्य गुरुदेव ने सदैव गुणों का सम्मान करने की हितशिक्षा दिए।'गुणी बनों- गुणानुरागी बनों । गुरुदेव का मंत्रवाक्य था।
उन्होंने अपने दैनिक डायरी में लिखा कि 'मुझे याद नहीं है कि कभी भी मैंने ंअपनी जिव्हा' से किसी का निंदा किया हो। अर्थात् गुरुदेव जीवनपर्यंत किसी भी व्यक्ति का निंदा नहीं किए।
गुणानुवाद सभा के पूर्व उज्जवला बेन गाँधी, गौरव गाँधी नागपुर, उषाबेन बागमार, सुरेश बागमार रायपुर, मयूरभाई सेठ भरूच ने श्री नेमिनाथ प्रभु एवं श्री लब्धि सूरीजी महाराज के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मंत्रोच्चार के साथ पुष्पांजलि विधान किए। गुणानुवाद सभा में धर्मेश भाई कारावाड़िया संगीत कार ने अपने सहयोगी आयुष एवं मोहित एवं खेमलाल, रोमलाल के साथ कविकुल किरीट रचित 'स्तवनों का भाववाही प्रस्तुति दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.