बालाघाट। जिले के अग्रणी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के छात्रावास के आबंटन को निरस्त किया जाए। जिस मांग को लेकर, शनिवार को एकदिवसीय प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री राव उदयप्रताप सिंह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल की अगुवाही में परिषद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, महाविद्यालय के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने, बने वर्षो छात्रावास को प्रशासन ने एनसीसी को आबंटित किया है। जिसको लेकर महाविद्यालय प्रबंधन सहित हॉस्टल में रहने वाले छात्रो ने विरोध किया है। जिसके बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी, महाविद्यालय छात्रावास को आबंटित करने के विरोध में खड़ा हो गया है।
सोमवार को प्रभारी मंत्री राव उदयप्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद परिषद जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि पीजी महाविद्यालय के सुदूर क्षेत्रो से आने वाले गरीब छात्रो के लिए हॉस्टल अनिवार्य है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए हमने प्रभारी मंत्री से इसके, प्रशासनिक रूप से किए गए आबंटन आदेश को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि छात्रावास भवन में ऐसे विद्यार्थी निवास करते हैं, जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आकर महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो आर्थिक रूप से निजी छात्रावास में रहने में असमर्थ हैं। ऐसे में यदि छात्रावास का उपयोग छात्रहित से हटकर अन्य उद्देश्य के लिए किया जाता है, तो यह इन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ अन्याय होगा। अतः छात्रहित में छात्रावास भवन को यथावत रखा जाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.