-बालाघाट, वारासिवनी एवं खापा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह का 26 जुलाई को बालाघाट आगमन हो रहा है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह 26 जुलाई को बालाघाट, वारासिवनी एवं खापा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह 26 जुलाई को प्रात: 08 बजे ग्राम लोलरी जिला नरसिंहपुर से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रात: 11:30 बजे बालाघाट पहुंचेंगे। बालाघाट जिला भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से भेंट करने के बाद दोपहर 12 बजे वे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 1:30 बजे मुलना स्टेडियम बालाघाट में जुनियर बॉयज नेशनल फूटबाल चैंपियनशीप बीसी राय ट्रॉफी 2025-26 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 02 बजे वे सांदीपनि विद्यालय बालाघाट के स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं दिव्यांगजनों व अन्य हितग्राहियों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 03 बजे बालाघाट से वारासिवनी के लिए प्रस्थान करेंगे और 03:15 बजे दीनदयाल चौक वारासिवनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे अपरान्ह 04 बजे खापा विसाग बायो फ्यूल प्रा.लि. द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला गोंडीटोला सहित गांव की 03 आंगनवाड़ी केंद्रो के उन्नयन एवं जीर्णोद्धार तथा खापा ईथेनाल प्लांट में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 04:30 बजे खापा से ग्राम लोलरी जिला नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.