होम / दुर्ग-भिलाई / भव्य स्नात्र महोत्सव का आयोजन, इंद्र- इंद्राणी बनकर आराधकों ने किया जन्माभिषेक
दुर्ग-भिलाई
नगपुरा/ दुर्ग। श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में चातुर्मास आराधना करने देशभर से सैकड़ों आराधक पधारे हुए। विगत 9जुलाई से प्रतिदिन प्रवचन के साथ ही विभिन्न पूजा अनुष्ठान सम्पन्न हो रहा है। तीर्थ के अध्यक्ष गजराज पगारिया ने बतलाया कि गच्छाधिपति तीर्थप्रतिष्ठाचार्य गुरुदेव श्री राजयश सूरीश्वरजी म.सा. की असीम कृपा से इस वर्ष आपके समुदायवर्ती तपस्विनी साध्वी श्री लक्ष्ययशा श्री जी, व्याख्यात्री साध्वी श्री लब्धियशा श्री जी, कार्य कुशल साध्वी श्री आज्ञायशाश्रीजी म.सा. का चातुर्मासिक निश्रा प्राप्त हुआ है।
देशभर से पधारे सैकड़ो आराधक "ह्रीं कार तप " से जुड़कर तपस्या कर रहे हैं। सूर्योदय के साथ ही संगीतमय वातावरण में भक्तामर स्तव, वासक्षेप पूजा, स्नात्र उत्सव एवं वर्धमान शक्रस्तव के साथ तीर्थपति का विशिष्ट महाभिषेक सम्पन्न होता है। प्रत्येक रविवार को विशेष प्रवचन, प्रत्येक शुक्रवार को श्री पद्मावती माताजी को चुनरी समर्पण के साथ ही समय-समय पर अन्य पूजा पूज्य साध्वी वृंद की निश्रा में हो रहा है।
-आज श्रावण प्रतिपदा पुष्य नक्षत्र योग में भव्य स्नात्र महोत्सव का आयोजन हुआ..
आज सूर्योदय के साथ आराधकगण तीर्थ संकुल में प्रतिष्ठित मेरुपर्वत जिनालय में एकत्रित 'हुए। मेरुपर्वत जिनालय से सभागृह तक बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला गया। उपाश्रय सभागृह में पाँच अलग अलग में सुसज्जित तिगड़े पर परमात्मा को प्रतिष्ठित कर परमात्मा का च्यवन के साथ जन्म-कल्याणक उत्सवपूर्वक मनाया गया। स्नात्र पूजा के पदों की महत्त्वता को चंद्रकुमार फत्तेपुरिया - इंदौर ने विवेचना कर समझाया स्नात्र महोत्सव में संतोषदेवी विजयजी संचेती- हैदराबाद, सुनीलजी बोथरा- मुक्ताईनगर, अर्पिताबेन कटारिया- कोटा, सुरेखाबेन भंडारी- हैदराबाद, संध्याबेन- नैमिषाबेन- विभाबेन- हेतलबेन शाह- भरूच, शांताबेन ताराचंदभाई शाह- वापी, इंद्राबेन रणजीतजी -
बैंगलोर,ज्योत्स्नाबेन विनोदभाई मेहता- संभाजीनगर, मीनाबेन किरीटभाई शेठ- नागपुर संतोषजी जयवंतराजजी बरडिया- लोही, शोभाबेन शारदाबेन- मायाबेन- शोभाबेन सोनी- हिंगोली, ऊर्मिलाबेन जवेरचंद धरमशी- मुंबई मंजूबेन ललवाणी - हैदराबाद ने इन्द्र -इंद्राणी बनकर स्नात्र पूजा का लाभ लिया। आज सभा में एस पी ग्रुप मुम्बई के संचालक परेश भाई शाह ,फैनीबेन शाह ने साध्वी जी को श्री गौतम स्वामी जी की प्रतिमा समर्पित किया, तीर्थ की ओर से चंद्रकुमार फतेहपुरिया, मयूर भाई सेठ ने परेश शाह का अभिनंदन किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.