बस्तर। बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नक्सली दंपति सहित कुल 25 लोगों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। 25 लाख के ईनामी एसजेडसीएम के साथ कुल 01 करोड़ 15 लाख के ईनामी 25 माओवादियों ने सरेंडर किया है। सभी माओवादी फायरिंग, आईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। वहीं कांकेर में 62 लाख के 13 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है तो नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
सरकार की महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार व पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ रहे है। इसी कड़ी में 25 लाख के ईनामी एसजेडसीएम के साथ कुल 01 करोड़ 15 लाख के ईनामी 25 माओवादियों ने सरेंडर किया है। कांकेर में 62 लाख के 13 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है तो नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया है। साथ ही आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाई जाएगी।
बीजापुर में आत्मसमर्पण करने वालों में एसजेडसीएम-01, डीवीसीएम-02, कंपनी पीपीसीएम-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, एसीएम-08 एरिया कमेटी पार्टी सदस्य -02, एलओएस सदस्य-04, जनताना सरकार अध्यक्ष -01, मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष शामिल हैं।
नारायणपुर में भी माओवादियों के बड़े लीडर डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य एवं जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 4 पुरूष और 4 महिला माओवादियों ने सरेंडर किया है।
आत्मसमर्पित के नाम, पद और घोषित इनाम..
वट्टी गंगा उर्फ मुकेश उर्फ चैतू पिता स्व. सुकड़ा उम्र 44 वर्ष निवासी दुब्बाकोंटा/दुमरका पंचायत तेलंमागुण्डा जिला सुकमा, वर्ष 2000 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्योरो टीडी टीम इंचार्ज डीवीसीएम रहे. इनामी 08 लाख रुपए, लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष निवासी पिडिय़ा थाना गंगालूर, वर्ष 2013 से पीपीसीएम प्लाटून नंबर 22 कंमाण्डर वर्ष 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन कमाण्डर, इनामी 08 लाख रुपए, रीना कुर्साम पिता आयतू उम्र 35 वर्ष निवासी बडे तुंगाल पति लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष निवासी पंचायत पिडिय़ा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम, ईनामी 08 लाख रुपए, रमशिला उर्फ ऊंगी माडवी पिता माड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी टेकगुडा पंचायत तेलरैय मलकानगिरी (ओडिशा), वर्ष 2003 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्यूरो टीडी टीम एसीएम, इनामी 05 लाख रुपए, माली पति सतरू मण्डावी उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर पिता मासा धु्रवा निवासी दुमनार पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर, वर्ष 2019- 2025 तक 16 पीएल सदस्य/सिंगलशार्ट, इनामी 01 लाख रुपए, ईरपा गोटा पिता स्व0 विजा राम गोटा उम्र 42 वर्ष निवासी मडोडा पंचायत धुरबेडा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर, वर्ष 2020 से अब तक मडोडा जनताना सरकार अध्यक्ष, इनामी 01 लाख रुपए, मंगती उसेण्डी उर्फ टांगरी पिता मासा उम्र 30 वर्ष निवासी मुरेहनार पंचायत नेण्डनार थाना कुकडाझोर जिला नारायणपुर, वर्ष 2020 से 10.07.2025 तक नेलनार एलओएस सदस्य/303 कारतूस 11, इनामी 01 लाख रुपए,सतरू मण्डावी पिता कंडजे उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर, वर्ष 2024 से ओरछा एलओएस सदस्य/बीजीएल, इनामी 01 लाख रुपए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.