होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग जिले में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम पूर्णतया सफल
दुर्ग-भिलाई
-2 घंटे के चक्का जाम ने जनता ने भी दिया पूर्ण सहयोग
दुर्ग। केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं उनके परिजनों और कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में दुर्ग जिले चार स्थानों सिरसा गेट भिलाई 3, सेलूद चौक पाटन, जामुल एसीसी बोगदा, बेमेतरा रोड महामाया गेट धमधा में 2 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम किया गया जो पूर्णतया सफल रहा और साथ ही जिले के प्रभारी गिरीश देवांगन की अगुवाई में जिले वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महापौर शशि सिन्हा, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल, बंटी हरमुख की विशेष उपस्थिति में मिनीमाता चौक पुलगांव दुर्ग और नेहरू नगर भिलाई 2 घंटे का पूर्णतया आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम रहा। पूर्व सूचना जानकारी रहने के कारण जनता का भी पूर्ण सहयोग रहा। सभी जगह कांग्रेसी 2 घंटे हाइवे और स्टेट रोड में बैठे रहे और मोदी सरकार, सायं सरकार के खिलाफ अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में भूपेश बघेल और कांग्रेसी विधायक अदानी के सरगुजा कोरबा के बाद रायगढ़ जिले के तमनार में आदिवासियों को डरा धमकाकर हजारों की तादाद में अडानी द्वारा पेड़ काटने के और अडानी के कॉल ब्लॉक आवंटन के मुद्दे को विधानसभा में उठाने वाले थे उसी दिन और भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल के जन्मदिन के दिन सुबह उनको पूछताछ करना और गिरफ्तार करना। अदानी और मोदी अमित शाह के दबाव में ईडी द्वारा की गई कार्यवाही है ।
सुप्रीम कोट ने भी फटकार लगाकर नेताओं को पकड़ने के अलावा भी दूसरे काम करे , छत्तीसगढ़ में रिमोट वाली सरकार है जो सिर्फ मोदी के इशारे में अडानी को छत्तीसगढ़ की सभी खनिज संपदा , कोल ब्लॉक, बिजली सब दें चाहती है , जैसे मध्य प्रदेश में अभी केवल 1200 करोड़ में 35 साल के ट्रांसमिशन के पूरे अधिकार दे दिए गए । ऐसे ही छत्तीसगढ़ को अडानी के हाथ सौंपने की तैयारी है । जो नेता अडानी का विरोध करता है उसके यहां ईडी सीबीआई के छापे पड़ते है उन्हें जेल भेज देते है । लेकिन भूपेश बघेल को भाजपा और मोदी सरकार डिगा नहीं पाई । आज का प्रदर्शन सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग और अडानी द्वारा छत्तीसगढ़ के जल जमीन अडानी अपने कब्जे में लेना चाहता ही । जिसको कांग्रेस कभी भी पूरा होने नहीं देगी । उन्होंने बताया कि आज के प्रदर्शन में जिले के चार स्थानों में चक्का जाम में हजारी कांग्रेसी बारिश में डटे रहे और अडानी और उनके सहयोगी मोदी और शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि आज की आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम में दुर्ग जिले में भिलाई 3 में निर्मल कोसरे, कृष्णा चंद्राकर, सुजीत बघेल, हरीश ठाकुर, अंशु रजक, धर्मेंद्र साहू, महेंद्र साहू, मनोज मढ़रिया, प्रमोद राजपूत, राजेश्वर सोनकर, ललित सिन्हा, जामुल में प्रकाश ठाकुर, करिम खान , मन्नू यादव, कमलेश साहू, विक्रांत अग्रवाल, हिरा वर्मा, ओनी महिलांग, कैलाश नाहटा, धमधा में राजीव गुप्ता, शमशेर कुरैशी, शिवकुमार वर्मा, दानेश्वर साहू। दुर्ग ग्रामीण में प्रदीप चंद्राकर शशि सिन्हा, बंटी हरमुख, रिवेंद्र यादव, राकेश हिरवानी। सेलूद पाटन में आशीष वर्मा, अश्वनी साहू, जवाहर वर्मा, जयश्री वर्मा , महेंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, देवेंद्र चंद्रवंशी, अशोक साहू, कमलेश नेताम, रूपेंद्र शुक्ला, आंनद बघेल, भेष आठे, बबलू मारकण्डे, आभाष दुबे, पुरषोत्तम तिवारी, किरण चंद्राकर , लोचन यादव, गोपाल देवांगन, नीरज सोनी, प्रणय टिकरिहा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों की उपस्थिति में सफल विरोध प्रदर्शन रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.