दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को पूरे प्रदेश में चक्का-जाम और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। दुर्ग में यह विरोध प्रदर्शन मिनीमाता चौक पर हुआ, जहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
तेज़ बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर अडिग रहे और भाजपा सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते रहे। प्रदर्शन में उपस्थित नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को दबाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने “तानाशाही नहीं चलेगी”, “लोकतंत्र की हत्या बंद करो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
विरोध करने वाले नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि ईडी जैसी एजेंसियों का प्रयोग अब राजनीतिक प्रतिशोध का माध्यम बन गया है।अरुण वोरा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस चिंता को दोहराया कि लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव निरंतर बढ़ रहा है और यह प्रवृत्ति देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन राजनीतिक दुर्भावनाओं को पहचानें और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हों।
प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ, लेकिन पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की थी। संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल, राजेंद्र साहू, क्षितिज चंद्राकर सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने साफ किया है कि यह आंदोलन केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की मर्यादा बनाए रखने के लिए उठाया गया एक जनतांत्रिक कदम है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.