होम / दुर्ग-भिलाई / तहसील कार्यालय दुर्ग स्थित खाली पड़े एसडीएम कार्यालय में उप पंजीयन कार्यालय स्थानांतरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। वर्तमान में अस्थाई रूप से दुर्ग के सीएसआईडीसी परिसर में स्थित उप-पंजीयक कार्यालय (प्रथम तल, उद्योग भवन,जी ई-रोड दुर्ग) के संचालन से आम नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए स्टाम्प विक्रेता एवं दस्तावेज लेखक गण ने जिलाधीश महोदय को जनदर्शन में एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में मांग की है कि उप-पंजीयक कार्यालय का संचालन पुनः पुराने तहसील कार्यालय परिसर (राजस्व कार्यालय दुर्ग) में किया जाए ताकि आम जनता को होने वाली असुविधाओं को दूर किया जा सके।
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान स्थान पर पंजीयन हेतु आने वाले नागरिकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सीढ़ी चढ़कर प्रथम तल तक पहुंचना बुजुर्गों एवं विकलांगजनों के लिए कठिन है, साथ ही भवन के बाहर पार्किंग और बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके अतिरिक्त, सीएसआईडीसी परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों के कारण वहां प्रतिदिन भारी भीड़ रहती है, जिससे आमजन को कार्य संपादन में देरी होती है।
दस्तावेज लेखकों का कहना है कि पुराने तहसील कार्यालय में आवश्यक आधारभूत संरचना पहले से उपलब्ध है और वहां राजस्व कार्यालय के रिक्त एसडीएम भवन है, जिससे उप-पंजीयक कार्यालय के संचालन में कोई तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन नहीं आएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में शेख नूर जाहिर (दस्तावेज लेखक संघ, तहसील कार्यालय दुर्ग), संतोष कुमार गुप्ता (स्टाम्प विक्रेता, तहसील कार्यालय दुर्ग) एवं मुरली देशमुख (स्टाम्प विक्रेता, तहसील कार्यालय दुर्ग) शामिल हैं।
ज्ञापन में उन्होंने आग्रह किया है कि नागरिकों की सुविधा और प्रशासनिक सुचारूता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से उप-पंजीयक कार्यालय को पुराने एसडीएम भवन पर स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया जाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.