बालाघाट। कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अध्यक्ष मीडिएशन एवं कंसीलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी नई दिल्ली के मागदर्शन में नालसा तथा एमसीपीसी नई दिल्ली द्वारा संपूर्ण भारत में 1 जुलाई 2025 से 90 दिवसीय “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता” नामक एक विशेष मध्यस्थता अभियान आयोजित किया गया है। जिसके संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष व अध्यक्ष प्राणेश कुमार प्राण के द्वारा ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता‘ 90-दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
प्राणेश कुमार प्राण ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और एमसीपीसी द्वारा शुरू किए गए ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता‘ 90-दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया गया है। यह अभियान वैकल्पिक विवाद समाधान के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रचार-प्रसार वाहन आमजन को मध्यस्थता के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीष रघुवीर प्रसाद पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीष शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश छारी, शुभम जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, मीडिटर अधिवक्ता, डिफेंस काउंसिल्स आदि उपस्थित रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.