दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा गंभीर मरीजों को लगातार निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने की सेवाओं का सकारात्मक प्रभाव अब दूर-दराज़ तक पहुँच रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय, घुमका (जिला राजनांदगांव) के प्राचार्य प्रशांत कुमार बंजारे ने ब्लड बैंक पहुँचकर 20वीं बार ओ पॉजिटिव रक्तदान किया। उनका यह रक्तदान थैलेसीमिया से पीड़ित मरीज के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ।
ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल की देखरेख में हुए इस रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक काउंसलर टी एस एंथोनी, नर्सिंग ऑफिसर सती गुप्ता, लैब टेक्नीशियन सूरज, कुसुम चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर एवं माला भी उपस्थित रहे।
ब्लड बैंक के कार्यों की बात करें तो हाल ही में दिनांक 9 जुलाई 2025 को डिलीवरी वार्ड में भर्ती गंभीर मरीज श्रीमती आरती मारकंडे को तत्काल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मात्र कुछ मिनटों के अंतराल में ही कुल 6 यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। यह रक्त क्रमशः 11:45 बजे, 11:50 बजे, 12:21 बजे, 12:34 बजे, 12:55 बजे और 1:35 बजे उपलब्ध कराया गया।
इसके अलावा पूर्व में भी ब्लड बैंक द्वारा सर्जरी वार्ड में भर्ती ब्लीडिंग पाइल्स के मरीज को दुर्लभ ए निगेटिव ब्लड ग्रुप और एम्स रायपुर से रेफर हुए हीमोफीलिया मरीज को 2 यूनिट बी निगेटिव प्लाज्मा (FFP) एवं 1 यूनिट ब्लड निःशुल्क उपलब्ध कराकर मरीजों की जान बचाई गई।
डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पिछले करीब 4 वर्षों से जिला अस्पताल दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा न केवल अपने अस्पताल बल्कि आसपास के सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में ब्लड बैंक में 359 यूनिट रक्त सुरक्षित रूप से उपलब्ध है।
प्राचार्य प्रशांत कुमार बंजारे ने रक्तदान के बाद कहा कि दुर्ग जिला ब्लड बैंक की समय पर नि:शुल्क सेवाएं प्रेरणादायी हैं, इससे प्रभावित होकर वे लगातार रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील भी की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.