दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस ने ठगी के एक बड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने ईंट भट्टा में मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी।
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब ग्राम पीसेगांव निवासी प्रार्थी नीलकंठ कुंभकार (उम्र 62 वर्ष) ने थाना पुलगांव में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी तीजराम केवट व कमल सिंह निषाद ने उसके ईंट भट्टा में मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर कुल 19.67 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने नीलकंठ से अलग-अलग किश्तों में 10,35,000 रुपये तथा कमल सिंह निषाद ने 9,32,000 रुपये लिए, लेकिन न तो मजदूर उपलब्ध कराए और न ही पैसे वापस किए।
इसी तरह प्रार्थी अभिषेक चक्रधारी ने भी थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी तीजराम केवट ने उससे भी ईंट भट्टा में मजदूर दिलाने के नाम पर कुल 15 लाख रुपये ले लिए और कोई मजदूर उपलब्ध नहीं कराया।
दोनों प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को गंभीरता से लिया। थाना प्रभारी पुलगांव ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तीजराम केवट पिता सोतन केवट (निवासी ग्राम सुनसुनिया, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार) और कमल सिंह निषाद पिता जगेसर निषाद (उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम पैसर, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार) को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 60,000 रुपये नगद बरामद किए। बाद में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। थाना पुलगांव पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में दें, ताकि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.