- स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विजेताओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
- पांच जोन के 435 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए
दुर्ग। 25वीं शालेय राज्य भारोत्तोलन और फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह स्वामी आत्मानंद सभा हाल परिसर पाटन जिला दुर्ग में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा कि खेल जीवन में बहुत जरूरी है। विशेषकर आज के दौर में तो बहुत जरूरी है खेल स्पर्धा। हमारे शरीर के मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए खेल श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने खेलो इंडिया अभियान चलाया है। खेल प्रतियोगिता होता है तो स्वाभाविक रूप से कंपीटिशन का भाव आता है और जीतने की ललक बनी रहती है। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता सहित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने मेहनत पर जोर देते हुए कहा कि एक चींटी से भी हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जो कि अपने क्षमता से अधिक भार का वहन करती हैं। उन्होंने नारायणपुर जिले के मलखम खेल के संबंध में भी अवगत कराते हुए कहा कि दुर्ग जिला के कोच नारायणपूर जाएंगे और सीखकर आयेंगे जिससे कि हमारे यहां के बच्चे भी मलखम में नाम रोशन करें। पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक दक्षता में भी बच्चों के लिए आवश्यक है। संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय ने स्वागत और आयोजन का प्रतिवेदन पठन किया। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जिला पंचायत सभापति श्री नीलम चंद्राकर, कल्पना साहू, निशा सोनी, रागिनी बंछोर, राजेश चंद्राकर, लोकमणी चंद्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, सरपंच अध्यक्ष विनय चंद्राकर, केवल देवांगन, नेहा बाबा वर्मा, एसडीएम लवकेश ध्रुव, राजू साहू, डोनेश्वर साहू, नारद साहू उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.