दुर्ग। जिले में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के बीच दुर्ग की यातायात पुलिस सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में लगातार जुटी हुई है।
यातायात पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के चलते चंद्रमौर्या एवं प्रियदर्शनी परिसर स्थित अण्डर ब्रिज में जलभराव हो गया था। ऐसे में दोनों ओर स्टॉपर लगाकर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, ताकि कोई दुर्घटना न हो।
इसके अलावा तेज बारिश व हवा तूफान के चलते सड़क पर गिरे पेड़ों को भी यातायात पुलिस द्वारा त्वरित रूप से हटाया गया। वहीं सड़क पर किसी वाहन के खराब हो जाने पर उसके पीछे स्टॉपर लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित की गई और क्रेन की सहायता से वाहन को किनारे कराया गया। इसी तरह ट्रक में लोड सामान के गिरकर सड़क पर फैल जाने की स्थिति में तत्काल मार्ग को क्लीयर कराया गया।
.jpeg)
नेशनल हाईवे पर भी यातायात पुलिस की निगरानी लगातार जारी है। हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने और बीच सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने का कार्य किया जा रहा है ताकि यातायात निर्बाध रूप से चलता रहे।
यातायात पुलिस दुर्ग ने बताया कि गर्मी हो या बरसात, किसी भी मौसम में जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नेशनल हाईवे, अन्य प्रमुख मार्गों एवं मार्केट क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
अपील :
यातायात पुलिस दुर्ग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि बरसात के मौसम में वाहन धीमी गति से एवं संभलकर चलाएं। वर्षा के दौरान सड़क पर सामने से आने वाले वाहन स्पष्ट दिखाई नहीं देते, ऐसे में विशेष सतर्कता बरतें। जहाँ पानी भरा हो वहां सावधानीपूर्वक वाहन निकालें एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.