रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने जिला कवर्धा के कलेक्टर गोपाल वर्मा पर कर्मचारियों के साथ अमानवीय एवं अपमानजनक व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। फेडरेशन ने इस मामले में तत्काल कलेक्टर को हटाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
फेडरेशन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री तथा मुख्य सचिव को प्रेषित ज्ञापन में बताया गया कि कलेक्टर कवर्धा द्वारा विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 42 कर्मचारियों के देरी से पहुंचने पर वेतन काटने एवं नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। साथ ही जिला पंचायत परिसर कवर्धा में कर्मचारियों की बैठक बुलाकर कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई गई, जो स्पष्ट रूप से सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है।
फेडरेशन ने इसे अपमानजनक बताते हुए विरोध जताया है और चेताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच न होने की स्थिति में आंदोलन किया जाएगा। फेडरेशन की ओर से यह भी बताया गया कि 07 जुलाई 2025 को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
फेडरेशन ने शासन से मांग की है कि कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना देने वाले ऐसे कलेक्टर को तत्काल हटाकर निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.