होम / खेल / छ: राउंड के पश्चात् पुरुष वर्ग मे स्पर्श खंडेलवाल राजनंदगांव, भिलाई के यशद बाम्बेश्वर और गगन साहू रायगढ़ टॉप पर, वही महिला वर्ग मे दुर्ग की महिला खिलाडियो को बढ़त
खेल
-राज्य शतरंज चैंपियनशिप में छ: राउंड के पश्चात स्पर्श खंडेलवाल राजनंदगांव भिलाई के यशद बाम्बेश्वर और रायगढ़ के गगन साहू 5.5 अंको के साथ शीर्ष पर चल रहे है.
-वही महिला वर्ग में दुर्ग की खिलाड़ीयों हिमानी देवागन, मड़के इसिका , कशवी जैन, परिधि लिल्हारे 4 अंको के साथ बढ़त बनाये हुए है और कड़ा संघर्ष जारी है.
भिलाई/दुर्ग। आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग 3 से 6 जुलाई तक 4 दिनों तक स्विस लीग पद्धति से 9 चक्रों में खेले जाने वाली अंतरास्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की इस महत्व पूर्ण चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के बस्तर,सरगुजा संभाग सहित लगभग 20 जिलों के 241 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे,सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकास शर्मा एवं सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जैन भवन सेक्टर 6 में आयोजित इस महत्वपूर्ण स्पर्धा को फिडे द्वारा अंतराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है। रेटिंग स्पर्धा होने से इस प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ गया है। इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपने रेटिंग बढ़ाने के साथ साथ नए खिलाडियों को अपनी रेटिंग खोलने का भी अवसर प्राप्त होगा। आज विशेष रूप से छ ग राज्य संघ के सचिव हेमंत खुटे भी शामिल हुए और प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शुभकामनायें दी।
छटवे चक्र में प्रथम बोर्ड पर शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यशद बाम्बेश्वर ( अंतराष्ट्रीय रेटिंग 2044 भिलाई) 5.5 अंक और स्पर्श खंडेलवाल ( राजनंदगांव रेटिंग 1984) 5.5 अंक की बाजी फ्रेंच डिफेन्स मे काफ़ी संघर्ष पूर्ण मुकाबले मे 54 चालो के बाद बराबरी मे ख़त्म हुई।
दूसरे टेबल पर गगन साहू 5.5 अंक ( रायगढ़ रेटिंग 1877) ने रायपुर के आलोक कनोज्जे ( रेटिंग 1746) 5 अंक को कैरो कान डिफेन्स की बाजी मे मात्र मात्र 24 चालो मे हरा कर आसान जीत दर्ज की।
तीसरे टेबल पर दुर्ग के ही खिलाड़ी शेख इदु ( रेटिंग 1897 ) 5 अंक और राहुल शर्मा ( रेटिंग 1726 ) 5 अंक की बाजी कोले सिस्टम मे खेली गई जो 35 चालो के बाद ड्रा पर ख़त्म हुई।
टेबल चार पर यश सिंह ( रायपुर रेटिंग 1577) ने, टेबल 5 पर वरिष्ठ प्लेयर् दीपक राजपुर ( रायपुर रेटिंग 2003) ने अपनी बाजी जीत कर 5 अंको के साथ प्रतियोगिता मे बने हुए है।
इसके अलावा श्रेयांश डाकलिया, प्रियांशु साहू, लोकेश पांडे, अनसुल, अनिल कन्होलकर भी 5 अंको के साथ संघर्ष मे शामिल है। महिला वर्ग मे प्रथम चार स्थानों के लिए दुर्ग और रायपुर की 4 महिला खिलाड़ियों मे टॉप 4 के लिए 4 अंको के साथ संघर्ष जारी है और बाकि बचे 3 राउंड से ही विजेता के नाम तय हो सकेंगे। जहाँ दुर्ग के हिमानी देवांगन (1501), मड़के इसिका ( 1633), कशश्वी जैन ( 1500) और परिधि लिल्हारे ( 1547) रायपुर की 4 महिला खिलाडियो शावी गौरी ( 1479), शुक्रति शर्मा (1594) अद्विका पांडे ( 1506) अंशिका मिंज ( 1537) के साथ 4 अंको को लेकर आगे चल रहे है। इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक है।
-सांसद विजय बघेल एवं कलेक्टर अभिजीत सिंह होंगे पुरस्कार एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि..
राज्य शतरंज चैंपियनशिप का 6 जुलाई को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह शाम 5 बजे मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल एवं कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में किया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप मे आल इंडिया चेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंघानिया, समाजसेवी मनीष पारख समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा,प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, कोषाध्यक्ष प्रदीप दास उपस्थित रहेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.