होम / दुर्ग-भिलाई / जिले में 10 जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आवास हितग्राहियों द्वारा होगा पौधारोपण
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ बजरंग कुमार दुबे की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल संरक्षण, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की गई।
सीईओ दुबे ने कहा कि जिले में भूजल स्तर में तेजी से गिरावट को रोकने के लिए ‘‘कैच द रेन’’ अभियान के तहत जल स्रोतों के पुनर्भरण और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा और पाटन क्षेत्रों में हैंडपंप रिचार्ज पिट तथा सोक पिट निर्माण के कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में कुल 265 हैंडपंप रिचार्ज पिट और 300 सोक पिट का निर्माण स्वीकृत हुआ है।
-10 जुलाई को पौधारोपण का महाअभियान..
सीईओ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ 2.0 अभियान के तहत 10 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास परिसरों में पौधारोपण किया जाएगा। इसके अलावा तालाब और सड़कों के किनारे सामूहिक वृक्षारोपण की भी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जिले को हरित, स्वच्छ और टिकाऊ विकास की ओर अग्रसर करना है।
-प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा..
बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रथम और द्वितीय किश्त प्राप्त हितग्राहियों को जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिले में अब तक प्रथम किश्त के तहत 1412 तथा द्वितीय किश्त के तहत 3162 आवास लाभार्थियों को राशि प्रदान की जा चुकी है। वहीं वर्ष 2016-25 तक के लंबित मामलों में रुचि न लेने वाले हितग्राहियों के आवास प्रस्तावों को ग्राम सभा की संस्तुति लेकर 15 जुलाई तक निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
-स्वच्छ भारत मिशन की स्थिति..
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत घर-घर कचरा संग्रहण, यूजर चार्ज तथा कबाड़ियों से समझौते की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिले के 381 ग्रामों में से 253 ग्रामों में कबाड़ियों से समझौता हो चुका है, शेष 128 में 3 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। 300 ग्राम पंचायतों में से मात्र 144 में यूजर चार्ज लिया जा रहा है, शेष 156 में तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया। व्यक्तिगत शौचालय प्रोत्साहन राशि हेतु हितग्राहियों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
-अन्य निर्देश व उपस्थिति..
बैठक में सामुदायिक शौचालयों, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम सत्यापन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा फीकल स्लज मैनेजमेंट की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सभी संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपद पंचायत धमधा सीईओ किरण कौशिक, पाटन सीईओ अभिजीत पठारे, संचालक पंचायत श्रीमती काव्य जैन, एपीएम पीतांबर यादव, परियोजना अधिकारी डॉ सोनाली ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.