होम / बड़ी ख़बरें / 15 दिन बाद भी नहीं बटी किताबें, डीईओ ऑफिस पहुंचकर पूर्व महापौर बाकलीवाल ने जताई नाराजगी
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। दुर्ग जिले की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्चों को पाठ्यपुस्तकें और अभ्यास कॉपियाँ नहीं दी गई हैं। इस लापरवाही के खिलाफ दुर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पहुँचकर अधिकारियों को घेरा और जवाब तलब किया। डीईओ कार्यालय पहुंचने से पहले बाकलीवाल ने गवर्नमेंट जेआरडी स्कूल का दौरा किया और वहाँ के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों से मुलाक़ात कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि अभी तक उन्हें किताबें नहीं मिली हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में लगातार बाधा आ रही है।
-22 प्राथमिक और 12 हायर सेकंडरी संकुलों में किताबें नहीं पहुँचीं
धीरज बाकलीवाल ने बताया कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर के 34 संकुलों में से 22 संकुलों में और हायर सेकंडरी के 12 संकुलों में अब तक पुस्तकें नहीं पहुँच पाई हैं, जो बेहद गंभीर लापरवाही है। उन्होंने इस देरी के लिए शिक्षा विभाग की जवाबदेही तय करने की माँग की।
बाकलीवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार इस बार नई बारकोडिंग व्यवस्था के तहत किताबें बाँट रही है। पहले किताबें आएंगी, फिर उनकी स्कैनिंग होगी, फिर वितरण होगा। इस पूरी प्रक्रिया में अभी और 10 दिन लगने की संभावना है। मतलब कुल 25 दिन तक छात्र बिना किताब के रहेंगे, जो बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है।
-बाकलीवाल का तीखा बयान...
मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि पढ़ाई की नींव किताबों से पड़ती है, और 15 दिन बाद भी बच्चे खाली हाथ हैं। शिक्षा के साथ यह अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीईओ कार्यालय पहुँचने के दौरान बाकलीवाल के साथ कांग्रेस का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था, जिसमें प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, पार्षद दीपक साहू,पूर्व पार्षद भोला महोबिया, मनदीप भाटिया, विजेंद्र भारद्वाज, विजय चंद्राकर , सुशील भारद्वाज, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, प्रभारी सचिव अनूप वर्मा,गौरव उमरे, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण केवलतानी, एनएसयूआई आयुष शर्मा, अमोल जैन शाश्वत पांडे, यश बाकलीवाल, अंश चतुर्वेदी, दिव्यांश साहू, संस्कार शर्मा, संजय सिंह, श्रेयस, आयुष भार्गव, शिवेश दुबे, आयुष राव, छव्या साहू, यासिफ़ ख़ान सहित वरिष्ठ कांग्रेसगण, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के नेता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.