होम / बड़ी ख़बरें / छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर एवं महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा भव्य शुभारंभ
बड़ी ख़बरें
-नशे व सोशल मीडिया की लत से दूर रहकर शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में कैरियर बनाने की अपील
भिलाई/दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर एवं महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ गुरुवार को भिलाई के जैन भवन, सेक्टर-6 में अत्यंत गरिमामय वातावरण में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन तथा विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग के समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा उपस्थित थे। प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि इस दिनांक 3 से 6 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा आयोजित है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एस एस पी विजय अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में शतरंज के वैश्विक महत्व, मानसिक विकास में इसकी भूमिका, और भारत के शीर्ष 10 विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए युवाओं को नशे व सोशल मीडिया की लत से दूर रहकर शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में करियर बनाने की प्रेरणा देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश जैन ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं।
विशेष अतिथि समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा ने शतरंज को जीवन का दर्पण बताया तथा इसे आत्मनिरीक्षण और निर्णय क्षमता का आधार बताया। श्री बरमेचा ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है और शतरंज इस विचार को व्यवहारिक रूप से दर्शाता है। उनके जय घोष जय शतरंज जय छत्तीसगढ़ से साभार गूंज उठा।
प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत,प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकाश शर्मा,सुबोध कुमार सिंह, इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी,अलंकार भिवगड़े मचासिन थे।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अनीश अंसारी हैं, जो अपने अनुभव व निष्पक्ष निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में यह प्रतियोगिता पूर्ण पारदर्शिता एवं फिडे नियमों के अनुसार संचालित की जा रही है।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 20 प्रमुख जिलों से 241 प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें 96 खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाडी हैं।यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
सर्वप्रथम ईश्वर सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण दिया ।मुख्य निर्णायक अनीस अंसारी ने प्रतियोगिता संबंधी जानकारी दी। अतिथियों स्वागत हर्ष शर्मा,अनिल शर्मा, मुदित्ता पाण्डेय ,भावना जायसवाल,आकांक्षा शर्मा,ममता देवांगन,सुरेश होता,हरवंश सिंह,सहित अन्य लोगों ने किया।अंत में प्रदेश शतरंज संघ की ओर से ईश्वर सिंह राजपूत,विकास शर्मा,सुबोध कुमार सिंह,तुलसी सोनी,हर्ष शर्मा,अनिल शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.