होम / दुर्ग-भिलाई / रिसाली निगम के सबसे खूबसूरत गार्डन का होगा विस्तार - आयुक्त मोनिका
दुर्ग-भिलाई
-आयुक्त ने की जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण
रिसाली। रिसाली के सबसे व्यवस्थित और खूबसूरत आत्मानंद उद्यान का विस्तार किया जाएगा। आयुक्त मोनिका वर्मा ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने निर्देश दी है। उन्होंने सभापति केशव बंछोर और एमआईसी सद्स्य सनीर साहू के साथ टाउनशिप के वार्ड 11 और 12 का निरीक्षण की।
आयुक्त मोनिका वर्मा ने वार्ड के उप अभियंता डिगेश्वरी को निर्देश दी है कि वे वार्ड 11 स्थित आत्मानंद गार्डन को विस्तार करने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे। आयुक्त ने कहा कि आत्मानंद गार्डन प्रदेश की पहचान है। यहां प्रदेश का एक मात्र स्केटिंग रोल ग्राउण्ड है। यहां पर बने बैडमिंटन कोर्ट और व्हालीबाॅल कोर्ट का विस्तार करने प्रस्ताव शासन को भेजे। आयुक्त ने उद्यान का लगभग घंटे भर तक निरीक्षण की। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी बृजेन्द्र परिहार, जलकार्य विभाग प्रभारी गोपाल सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे।
-किया जाएगा पौध रोपण
वार्ड 11 उतई मुख्य मार्ग के किनारे पौध रोपण किया जाएगा। आयुक्त और सभापति ने पौध रोपण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में बारिश प्रारंभिक स्तर पर है। शीघ्र चयनित स्थल पर पौध रोपण किया जाए।
-वार्ड 12 पहुंची आयुक्त
आत्मानंद उद्यान और आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण कर आयुक्त मोनिका वर्मा वार्ड 12 पहुंची। उन्होंने पार्षद सनीर साहू के नीधि से लगे झूला और अन्य सामाग्री का निरीक्षण की। इस दौरान उन्होंने बारिश में होने वाले जल भराव की स्थिति और बीएसपी द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर कलेक्शन और स्वीपिंग कार्य के बारे में जानकारी ली। लचर व्यवस्था होने पर बीएसपी को पत्र लिखने कहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.