होम / बड़ी ख़बरें / आग पर काबूू पाने में फायर ब्रिगेड अमले को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र इंदिरा मार्केट में बुधवार की सुबह एक बार फिर आग लगने की बड़ी घटना सामने आने से क्षेत्र के व्यवसायियों के होश उड़ गए। इस बार खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स की नव-निर्मित दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। फिरहाल आग लगने का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है,लेकिन प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। दुकान के संचालक आशीष खत्री और कर्मचारियों को दुकान के पिछले हिस्से में सुबह करीब 11.30 बजे आग लगने की खबर हुई। फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड अमले को इसकी सूचना दी गई, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि चारो ओर आग की लपटों के साथ धुओं का गुब्बार उठ रहा था। आग के आसपास फैलने के खतरे से खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स के अगल बगल के दुकान संचालकों में भी दहशत का माहौल व्याप्त रहा। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड अमले को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भीषण आग पर 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से 4-5 घंटे के अंतराल के बाद पूर्णत: काबू पाया जा सका। जिसके बाद ही खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स के संचालक आशीष खत्री समेत आसपास के दुकान संचालकों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स का एक माह पहले ही शुभारंभ हुआ था। दुकान के अंदर पुरा इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल सामान भरा हुआ था। जिससे आग तेजी से फैली। यह वजह है कि आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड अमले को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बता दें कि 2 दिन पहले ही इंदिरा मार्केट के एक बैग और बेल्ट की दुकान में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। इसके बाद आज फिर बारिश के मौसम में उसी दुकान के सामने दूसरी दुकान में आग लगने की खबर ने व्यवसायियों को दहशत में डाल दिया। खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स में आग लगने की खबर से विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राठी, इंदिरा मार्केट व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल बल्लेवार, कोतवाली थाना प्रभारी ममता अली शर्मा, अन्य पुलिस कर्मचारी, व्यापारी के अलावा आम लोग बड़़ी संख्या में मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान शहर के जागरुक लोगों ने भी आग बुझाने में अपनी सहभागिता दी।
घटनास्थल पहुँचे पूर्व विधायक अरुण वोरा ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने दिया जोर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पूर्व विधायक अरुण वोरा को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में जुटे कर्मचारियों से जानकारी ली और दुकानदारों को ढांढस बंधाया। श्री वोरा ने कहा कि ईश्वर की कृपा रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। यह बहुत बड़ी दुर्घटना बन सकती थी, लेकिन समय रहते बचाव कार्य शुरू हो गया और हालात नियंत्रण में आ गए। श्री वोरा ने शासन-प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर और बाजार क्षेत्रों की सभी वायरिंग की गहन जांच कराई जाए। ढीली वायरिंग और लापरवाह रखरखाव, बड़ी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। इंदिरा मार्केट के व्यापारियों द्वारा भी बाजार में बढ़ते फायर सेफ्टी रिस्क को लेकर चिंता जताई है और नगर निगम तथा बिजली विभाग से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.