कोरबा । जिले के रूमगरा गांव में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के करीब दो महीने बाद उसका शव कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की ओर से मौत पर शक जताए जाने के बाद यह कार्रवाई प्रशासन की अनुमति से 1 जुलाई को की गई।
24 वर्षीय तबरेज इमाम, जो मार्च में उड़ीसा के एक ठेकेदार अरुण पाल के साथ निर्माण कार्य के लिए गया था, उसकी 19 अप्रैल को अचानक मौत हो गई थी। ठेकेदार ने परिजनों को बताया था कि तबरेज की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। परिजन शुरू में इस बात को मानकर कफन-दफन की प्रक्रिया पूरी कर चुके थे।
हालांकि, तबरेज के पिता नजरे इमाम को ठेकेदार की बातों पर संदेह हुआ। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने पहले तबीयत खराब होने, फिर ठीक होने की बात कही, लेकिन फिर अचानक मौत की सूचना दी गई, जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा। इसके बाद नजरे इमाम ने प्रशासन को आवेदन देकर मौत की जांच की मांग की। तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया कि आवेदन की जांच के बाद शव निकालने की अनुमति दी गई। एक सप्ताह पहले भी टीम गांव पहुंची थी, लेकिन जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण कार्रवाई टाल दी गई थी। अब शव को पोस्टमार्टम के बाद फिर से दफना दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही तबरेज की मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्रवाई पूरी की गई और परिजनों को न्याय की उम्मीद है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.