-युक्तियुक्तरण, गिरती कानून व्यवस्था, खाद-बीज का मामला उठाएंगे
-चांपा जांजगीर में अस्पताल में अव्यस्था का मामला उठाएंगे कश्यप
रायपुर। खाद बीज, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण गिरती कानून व्यवस्था, शराब खनिज माफिया को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने अनेक प्रश्र विधानसभा में उठाए हैं। वहीं सत्तरूढ़ दल के विधायक द्वारा अनुज शर्मा, अजय चन्द्राकर, धरमलाल कौशिक द्वारा भी अनेक प्रश्र लगाया गया है।
धरसींवा के विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एक विधायक कालोनी बनने का प्रस्ताव है, जिसको लेकर ग्रामीणजन कई दिनों आंदोलनरत हैं। ग्रामीण यहां पर विरोध में धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। इसलिए पूरा माहौल बिगड़ गया है। विधानसभा में धरसींवा में सड़क नाली तथा अन्य मामलों को भी उठाया जाएगा। सत्तारूढ़ दल के विधायक अजय चन्द्राकर, धरमलाल कौशिक भी स्वास्थ्य विभाग घोटाला तथा ईडी के छापों का मामला उठाएंगे।
खाद-बीज का मामला उठाएंगे अंबिका मरकाम
नगरी सिहावा के विधायक अंबिका मरकाम ने बताया कि राज्य में खाद बीज की कमी है। यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। इसके अलावा सिहावा में नदी, नाले उफान पर है, जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है। ज्ञात रहे मगरलोड ब्लाक में इन दिनों अच्छी वर्षा हो रही है। चांपा-जांजगीर के विधायक व्यास कश्यप ने बताया कि चांपा-जांजगीर अस्पताल में अव्यवस्था का मामला उठाएंगे। अस्पताल में लगी आग का मामला भी काफी संवेदनशील है, इस मामले को भी उठाएंगे।
नेताप्रतिपक्ष कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था, खजिन, शराब माफिया का मामला स्थगन प्रस्ताव से उठाया जाएगा। राज्य में इन दिनों बरसात से पहले नदियों से रेत खनन के कारण माफिया अधिकारियों पर हमला कर रहे हैं। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। राजधानी में भी आए दिन हत्या का ग्राफ बढ़ता जा रह है। ज्ञात रहे सदन 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। यहां पर विधानसभा सचिवालय द्वारा अलग-अलग तिथि पर प्रश्र पूछने के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। विधानसभा में इस समय सत्र को लेकर काफी तैयारी जारी है। पंचायत विभाग के भी अनेक प्रश्र लगाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग में चालू प्रभार को लेकर चर्चा होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.