रायपुर । नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में वीरगति को प्राप्त हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरपुंजे मंगलवार को महादेव घाट स्थित श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हो गए. नम आंखों से उनके सात वर्षीय बेटे सिद्धार्थ ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान पूरा परिसर 'भारत माता की जयÓ और 'अक्कू भैय्या जिंदाबादÓ के नारों से गूंज उठा, जो शहीद के प्रति लोगों के गहरे सम्मान और प्रेम को दर्शाता था। इससे पूर्व, माना स्थित चौथी वाहिनी में शहीद आकाश गिरपुंजे को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए कांधा दिया.चौथी वाहिनी से महादेव घाट स्थित श्मशान स्थल तक पार्थिव शरीर लाए जाने के दौरान बड़ी संख्या में परिचित और परिजन मौजूद थे, जिनकी आंखें गमगीन माहौल में नम थीं. शहीद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. जिस तिरंगे झंडे में लिपटकर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा था, उससे लिपटकर वे घंटों रोती रहीं, जबकि परिवार की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाती रहीं. यह दृश्य अत्यंत हृदय विदारक था और सभी उपस्थित लोगों को भावुक कर गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.