 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सुपेला मार्केट से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार, 6 जून 2025 को सुपेला मार्केट में स्थित एक जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुपेला थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बाजार क्षेत्र में अग्निशमन व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। फिलहाल, दुकान मालिक को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.