दुर्ग। शासकीय प्राथमिक शाला वार्ड 52 बोरसी मे सुशासन तिहार के तहत महिला बाल विकास विभाग दुर्ग शहरी अंतर्गत गर्भवती महिलाओ की गोद-भराई व बच्चों का अन्नप्राशन महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर,महिला बाल विकास प्रभारी श्रीमती शशि द्वारिका साहू,एमआईसी मनीष साहू,निलेश अग्रवाल, लीलाघर पाल,संजय अग्रवाल, साजन जोसफ मौजूद रहे। महापौर ने इन हितग्राहीयों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
शिविर स्थल मे 30 किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जाँच भी किया गया। शिविर स्थल मे दुर्ग शहरी परियोजना से परियोजना अधिकारी तथा सभी सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे। महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई व नन्हे-मुन्हे बच्चो को अन्नप्राशन कराया साथ ही महापौर श्रीमती बाघमार ने कार्यक्रम में चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इन महिलाओं को फल, दूध और पोषण सामग्री भेंट की गई। साथ ही दो शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ। बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाकर स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया गया।
महापौर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारा प्रदेश स्वस्थ प्रदेश हो। उन्होंने कहा कि नौनिहाल देश के भविष्य हैं। इसके लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का बीड़ा उठाया है। महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा कि सरकार प्रत्येक शहर क्षेत्रों में इस कार्यक्रम के माध्यम से नौनिहालों को अन्नप्राशन कराया जा रहा है। इसके अलावा गर्भवतियों की गोद भराई कराई जा रही है। राज्य सरकार में विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सीधे आमजन को मिल रहा है। सरकार की मंशा है कि सभी का विकास हो।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.