बालाघाट। ग्रीष्मकाल में जलसंकट की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया है। ऐसी स्थिति में नगरपालिका द्वारा लगातार जल के अपव्यय को रोकने के लिए दल बनाकर नगर में निगरानी की जा रही है। नपा सीएमओ बीड़ी कतरोलिया ने बताया कि गत दिनों से दलों द्वारा जल प्रदाय के कार्यो को देखते हुए निगरानी के साथ ही कार्यवाही भी जारी है।जलसंरक्षण अभियान के तहत जल का महत्व बताते हुए जल को व्यर्थ बहाने तथा टिल्लू पंप के माध्यम से नगरपालिका के नल कनेक्शन से पानी खिंचने से रोकने जतागरूकता फैलाई जा रही है। परंतु कुछ लोग अब भी टिल्लू मोटरपंप से पानी खिंचकर जरूरतमंदों तक पानी पहुंचने में बाधा उत्पन्न कर रहे है। ऐसे लोगों के विरूद्ध सीएमओ श्री बीडी कतरोलिया के निर्देश पर नपा की जलप्रदाय शाखा की टीम द्वारा वार्डो में पहुंचकर टिल्लू पंप जब्ती की गई। इसके तहत 25 से 29 अप्रैल के बीच 5 दिनों में कुल 15 मोटर जब्त की गई है।
-पर्याप्त रूप से नगरवासियों को मिले पानी...
सीएमओ श्री कतरोलिया ने कलेक्टर श्री मीना के आदेश पर जल संरक्षण को लेकर नगरपालिका के तहत सभी 33 वार्डो में प्रचार-प्रसार अभियान प्रारंभ किया है। जिसमें जल का अपव्यय रोकने लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है, जिन लोगों द्वारा नियमविरूद्ध तरीके से नगरपालिका के नल कनेक्शन में मोटरपंप लगाकर पानी खिंचकर पानी के फोर्स को बाधित किया जा रहा है तथा जरूरतमंदों तक पानी पहुंचने से रोका जा रहा है। ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए टिल्लू मोटरपंप जब्त की जा रही है।
-वार्डों में पहुंच रही जलप्रदाय की टीम..
इसी कड़ी में जलप्रदाय शाखा की टीम द्वारा नगर के वार्ड क्रं. 3 गौसनगर में 29 अप्रैल को मकान मालिक आसीफ शेख के यहां कार्यवाही कर मोटरपंप को जब्त किया। जबकि 28 अप्रैल को वार्ड क्रं. 8 में कादरी रेंस्टारेंट, वार्ड 10 लखेरा मोहल्ला निवासी अहिदा खातुन, दिनेश मानकर, नफीस भाई, धनराज मानेश्वर, फिरोज खान इनके मकान में टिल्लू मोटरपंप का उपयोग करते पाये जाने पर जब्ती बनाई गई है। वैसे ही 26 अप्रैल को वार्ड क्रं.3 में जुबेदा कुरैशी के निवास से 2 मोटरपंप, निसार अली, अब्दुल राजीक शेख एवं शाहरूख खान के यहां से एक-एक मोटरपंप जब्त की गई। 25 अप्रैल को हुई कार्यवाही में शहर के वार्ड नं. 02, 18 ,19 के भी निवासों में कार्यवाही कर मोटरपंप की जब्ती की गई है। इस प्रकार 5 दिनों से लगातार चल रही इस कार्यवाही में अब तक 15 टिल्लू मोटरपंप को जब्त किया जा चुका है। सीएमओ ने शहरी क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि नगरपालिका के नल कनेक्शन में टिल्लू मोटरपंप का उपयोग करके जलप्रदाय को बाधित ना करें, नलों को खुला ना छोड़े, पानी का महत्व समझे और जल अपव्यय को रोकें तथा नगरपालिका द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचनें के लिए नगर पालिका का सहयोग करें ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.